1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली टेस्ट के लिए अनिल कुंबले फ़िट

२८ अक्टूबर २००८

ऑस्ट्रेलिया के साथ बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान अनिल कुंबले फ़िट है. दिल्ली टेस्ट में कुंबले टीम की कमान अपने हाथों में लेंगें लेकिन हरभजन सिंह का खेलना अभी भी संदिग्ध है.

https://p.dw.com/p/Fiws
चोटिल भज्जीतस्वीर: AP

लेग स्पिनर अनिल कुंबले को कंधे में चोट की वजह से मोहाली टेस्ट में बाहर बैठना पडा था. दिल्ली टेस्ट में उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी ख़बर है लेकिन ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह के खेलने पर सवाल अभी भी लगा हुआ है क्योंकि वो पंजे में चोट से जूझ रहे हैं. कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि अभी हरभजन को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. टीम प्रबंधन उनकी फ़िटनेस पर नज़र रखे हुए है और इस बारे में फ़ैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा.

हरभजन सिंह के ना खेलने की स्थिति में युवा स्पिनर अमित मिश्रा को मौक़ा मिल सकता है. अमित मिश्रा ने मोहाली में अपने ही टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिए थे. लेकिन अनिल कुंबले का कहना है कि टीम में सही संतुलन क़ायम करना ज़रूरी है और उन्हें उम्मीद है कि मैच से पहले हरभजन सिंह फ़िट हो जाएंगें. मोहाली में जीत के बाद भारत चार टेस्टों की सिरीज़ में 1-0 से आगे है. बंगलौर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

Anil Kumble
दिल्ली में कुंबले का बढ़िया रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर हैतस्वीर: AP

श्रृंखला में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतना या ड्रॉ कराना बेहद ज़रूरी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए राहत की बात है कि गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क फ़िट है और वह दिल्ली टेस्ट में खेलेंगें. कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि स्टुअर्ट क्लार्क टीम में वापस आए हैं जबकि पीटर सिडेल मैच में बाहर बैठेंगें. दीपावली के दौरान छुड़ाए जाने वाले पटाखों से उठने वाले धुएं से रिकी पोंटिंग थोड़ा चिंतित है. उनके अनुसार मैच से पहले वाली रात को इतना धुंआ होगा कि मैच के शुरूआती घंटो में इसका थोड़ा असर पड़ सकता है.

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
मोहाली में दूसरे टेस्ट में भारत ने 320 रनों से जीत दर्ज कीतस्वीर: AP

दिल्ली में अनिल कुंबले का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है और उन्होंनें 6 मैचों में 15.41 की औसत से 55 विकेट लिए है. दिल्ली में ही पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. लेकिन रिकी पोंटिंग इससे विचलित दिखाई नहीं दिए और उन्होंनें कहा कि वह कुंबले का सम्मान करते हैं लेकिन उनकी भी तैयारी अच्छी है और ऑस्ट्रेलिया हर स्थिति के लिए तैयार है.