1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली फायरिंग: नॉर्वे के सर्वर से आया ईमेल

२५ सितम्बर २०१०

नई दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में विदेशी नागरिकों पर हुई फायरिंग के बाद भेजा गया ईमेल नॉर्वे के सर्वर से आया था. गृहमंत्री पी चिदंबरम के मुताबिक जीपीएस सेवा से लैस मोबाइल के जरिए भेजा गया ईमेल.

https://p.dw.com/p/PMKC
ताइवान के दो नागरिक घायलतस्वीर: UNI

पी चिदंबरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. चिदंबरम ने कहा," फायरिंग के कुछ ही घंटे बाद भेजे गए ईमेल का सर्वर नॉर्वे में मिला है." चिदंबरम ने बताया कि जांच अधिकारियों के मुताबिक सिम कार्ड खरीद कर जीपीएस से लैस मोबाइल में डाला गया और फिर उसे से ईमेल भेजा गया. इस ईमेल में इंडियन मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. चिदंबरम ने कहा कि हमें कुछ जानकारी मिली है लेकिन अभी उस आदमी की तलाश होनी बाकी है जिसने ईमेल भेजा.

Indien P Chidambaram
तस्वीर: UNI

उन्होंने ये भी कहा कि ईमेल में ऐसा कुछ नहीं था जिसे हमलों से सीधे जोड़ा जा सके. चिदंबरम का कहना है कि इस हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ नहीं था. गृहमंत्री का कहना है कि ईमेल कई दिन पहले तैयार कर लिया गया था और इसमें फायरिंग का कहीं सीधा जिक्र नहीं है.

चिदंबरम के मुताबिक," हम दावे के साथ नहीं कह सकते कि ईमेल भेजने वाले का गोली चलाने वालों से कोई सीधा संबंध था." चिदंबरम का कहना है कि जांच अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय गुंडों की हरकत हो सकती है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन औपचारिक गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है.

जामा मस्जिद इलाके में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने विदेशी सैलानियों के एक समूह पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में ताईवान के दो नागरिक घायल हुए. फायरिंग के कुछ ही देर बाद प्रेशर कुकर बम भी फट पड़ा और लोगों में हड़कंप मच गया.

इसके कुछ ही देर बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने समाचार एजेंसियों को ईमेल भेज कर इन घटनाओं की जिम्मेदारी ली साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान और हमले करने की चेतावनी भी दे डाली.

चिदंबरम ने कहा कि खेलगांव शनिवार से सुरक्षा घेरे में आ जाएगा. खेल के आयोजन से जुड़ी 10 जगहों को सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अपने घेरे में ले रखा है. चिदंबरम का कहना है,"आयोजन समिति ने अपना काम समय पर पूरा कर लिया. 11 में से 10 जगहों पर सुरक्षाबल तैनात हो चुके हैं ग्यारहवें स्थान पर भी शनिवार से सुरक्षाबलों की तैनाती हो जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी