1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी पर आई किताब

२४ अक्टूबर २००९

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित एक किताब का विमोचन किया गया है. 'धोनी' को क्रिकेट पत्रकार राजशेखर राव ने लिखा है जिसमें उनके क्रिकेट सफ़र को बताया गया है. समारोह में अजय जडेजा और बिशन सिंह बेदी भी उपस्थित थे.

https://p.dw.com/p/KEDW
तस्वीर: AP

राजशेखर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी एक अलग किस्म के खिलाड़ी और कप्तान हैं और इसीलिए उन्होंने यह किताब लिखने की सोची. राजशेखर कहते हैं कि वह लोगों के सामने धोनी के जीवन के उन पहलुओं को लाना चाहते थे जिन्हें उनके प्रशंसक नहीं जानते. धोनी ने एक छोटे राज्य से क्रिकेट की शुरुआत की थी और इतनी जल्दी उन्होंने भारत की कप्तानी संभाली. इसके लिए राजशेखर ने रांची में लोगों से बात की और अनछुए पहलुओं को सामने लाने की कोशिश की.

इस किताब की शुरुआत में उन दिनों का ज़िक्र है जब धोनी एक स्टार नहीं थे. उसके बाद एक क्रिकेटर के रूप में उनके सफ़र को राजशेखर राव ने लोगों के सामने लाने का प्रयास किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में भारतीय टीम में शामिल होने वाले धोनी ने तेज़ी से सफलता की सीढ़ियों को चढ़ा और भारतीय टीम की कमान अपने हाथों में ले ली.

अजय जडेजा और बिशन सिंह बेदी ने कहा कि धोनी इस समय भारतीय टीम की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी हैं. जडेजा के मुताबिक़ वर्तमान भारतीय टीम में धोनी सबसे समझदार खिलाड़ियों में हैं और उनके जैसी नेतृत्व क्षमता और खिलाड़ियों में नहीं है.

इस समारोह में बिशन सिंह बेदी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आगे बढ़ कर टीम की भलाई के लिए फ़ैसले लेने होंगे और हो सकता है कि इनमें कुछ निर्णय सभी को पसंद न आएं. लेकिन टीम की भलाई के लिए कड़े फ़ैसले ज़रुरी हैं. बेदी ने धोनी को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आने की भी बात कही.

रिपोर्ट: नौरिस प्रीतम

संपादन: एस गौड़