1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई टीम की लगातार चौथी जीत

२३ सितम्बर २०१२

चार मैच और चार जीत. लीग में नई टीम के लिए यह रिकॉर्ड और इसके साथ आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट रिकॉर्ड बार चैंपियन रहे बायर्न म्यूनिख के बराबर अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.

https://p.dw.com/p/16Cy8
तस्वीर: AFP/Getty Images

आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी चैंपियन का पीछा कर रही टीम की भूमिका में मस्त हैं. कोच आर्मिन फेह खुशी के साथ कहते हैं, "चोटी पर होना अच्छा लग रहा है. जब ठीक चलता है तो सब कुछ ठीक चलता है." फ्रैंकफर्ट ने न्यूरेम्बर्ग को 2-1 से हराया. कप्तान पिरमिन श्वेगलर और स्ट्राइकर ओलिवर ओसियान का न होना भी बाधा नहीं बना. एरविन होफर ने 25वें मिनट में और ताकाशी इनुई ने 60वें मिनट में फ्रैंकफर्ट के लिए गोल किया. न्यूरेम्बर्ग के सेबाश्टियन पोल्टर ने 76वें मिनट में अंतर कम किया लेकिन फ्रैंकफर्ट की जीत को नहीं रोक पाए.

Fußball Bundesliga 04. Spieltag 1. FSV Mainz 05 FC Augsburg
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडसलीगा में असल खेल इस समय बायर्न के खिलाड़ी दिखा रहे हैं. वे हर चीज का पैमाना हैं. म्यूनिख में 179वां अंतरराष्ट्रीय बीयर महोत्सव शुरू होने के मौके पर बायर्न ने टाइटल के लिए प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले शाल्के को 2-0 से मात दी. शाल्के ने काफी समय तक टक्कर दी लेकिन 55वें मिनट में टोनी क्रोस और 58वें मिनट में थोमास मुलर के गोल के बाद वे टूट गए. दमदार खेल और चार जीतों के बावजूद बायर्न के खिलाड़ी कोई गुमान नहीं दिखा रहे. क्लब के प्रमुख कार्ल हाइंस रमेनिगे कहते हैं, "अभी लंबा रास्ता तय करना है." शाल्के के प्रमुख हॉर्स्ट हेल्ट ने कहा, "हमारे पास कोई मौका नहीं था."

Fußball Bundesliga 4. Spieltag Fortuna Düsseldorf - SC Freiburg
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह हफ्ता वर्तमान चैंपियन डॉर्टमुंड के लिए निराशाजनक रहा. 31 मैचों से अविजित रहने का उसका सिलसिला हैम्बर्ग ने तोड़ दिया और उसे 3-2 से मात दी. लीग से अब कभी बाहर नहीं होने वाले हैम्बर्ग के लिए यह सीजन की पहली जीत थी. सोन हौएंग मिंग ने दूसरे और 59वें मिनट में दो गोल किए जबकि तीसरा गोल इवो इलिसेविच ने 56वें मिनट में किया. डॉर्टमुंड के लिए दोनों गोल इवान पेरिसिच ने 46वें और 60वें मिनट में किया. हैम्बर्ग के ट्रेनर थॉर्स्टेन फिंक ने कहा, "मुझे खुशी है कि अब फिलहाल शांति है."

वोल्फ्सबुर्ग ने भी इस हफ्ते अपने समर्थकों को निराश किया. अपनी निराशा फैंस ने खेल खत्म होते ही सीटियां बजाकर की. पूर्व जर्मन चैंपियन वोल्फ्सबुर्ग को घरेलू मैदान पर लीग में इस बार खेल रही नई टीम ग्रौएथर फुर्थ के खिलाफ मैच बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. वोल्फ्सबुर्ग के इमानुएल पोगाटेत्स ने 27वें मिनट में अपने ही गोल में गेंद डालकर फुर्थ को बढ़त दे दी, जिसे इविचा ओलिच ने 42वें मिनट में बराबर किया. फुर्थ के सेरचान सरारर का गोल यदि खंभे से नहीं टकराता तो फुर्थ की जीत भी हो सकती थी.

Fußball Bundesliga TSG 1899 Hoffenheim gegen Eintracht Frankfurt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रैंकफर्ट और फुर्थ के विपरीत लीग में इस साल फिर से लौटने वाली डुसेलडॉर्फ की टीम के लिए यह हफ्ता मुस्कुराहट लेकर नहीं आया. संतोष की बात कम से कम यह रही है कि उस पर फिर से कोई गोल नहीं हुआ. फ्रायबुर्ग से हुआ उसका मुकाबला 0-0 पर बराबर रहा. घरेलू मैदान पर करीब 27,000 दर्शकों के सामने हुए मैच के बाद अभी तक वह एक भी मैच नहीं हारी है और उसके खिलाफ अभी तक कोई गोल नहीं हुआ है.

हैम्बर्ग की तरह माइंस भी ऑग्सबुर्ग को 2-0 से पछाड़ कर संकट से उबर गया है. आंद्रेयास इवानशिट्स ने 10वें मिनट में और ऐडम शालाई ने 25वें मिनट में माइंस के लिए गोल किया. ये गोल अप्रैल के बाद क्लब के लिए पहले गोल तो थे ही, सीजन में यह माइंस की पहली जीत भी थी. माइंस ने पहले 45 मिनटों में साहसिक खेल दिखाया लेकिन बाद में खिलाड़ी थोड़े ढीले पर गए. पिछले साल ऑग्सबुर्ग ने माइंस पर जीत के साथ बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की थी, लेकिन इ साल वे जीत को दुहराने से चूक गए.

रविवार को हुए मैच में बायर लेवरकूजेन घरेलू मैदान पर मोएंशनग्लाडबाख को हराने में नाकाम रहा. हालांकि उसे अच्छे मौके मिले लेकिन लेवरकूजेन उसका फायदा नहीं उठा सका और आखिरकार बाजी 1-1 पर बराबर रही.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें