1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नानी के मोह में मैनयू

३० दिसम्बर २०१२

पुर्तगाली फुटबॉलर नानी घायल हैं और दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं यूरोप में उन्हें लेकर अटकलों को बाजार गर्म है. रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि हम अपने नानी को नहीं बेचेंगे.

https://p.dw.com/p/17BMT
तस्वीर: Reuters

पुर्तगाल के तेज तर्रार विंगर नानी सात नवंबर से बेंच पर हैं. चैंपियंस लीग में पुर्तगाली क्लब ब्रागा के खिलाफ वह घायल हो गए. चोट अब तक नहीं भरी है. नानी के मैदान से दूर रहने के बाद अंग्रेजी मीडिया रिपोर्टें आने लगीं कि मैनचेस्टर यूनाइटेड पुर्तगाली खिलाड़ी को बेचने की तैयारी कर रहा है. दावा किया गया कि नानी अगले महीने ओल्ड ट्रैफर्ड जा सकते हैं. जनवरी में क्लब नियम के मुताबिक खिलाड़ियों की अदला बदली करते हैं.

इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए मैन यू के मैनेजर सर एलेक्स फर्गुसन ने कहा, "जाहिर है कि उसके लोगों ने नए करार को लेकर बातचीत की. मुझे नहीं पता कि वह कहां तक पहुंची है लेकिन हम उन्हें जाने नहीं देंगे."

26 साल के नानी ने 2007 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े. फिलहाल वह टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में हैं. फर्गुसन कहते हैं, "हमें नानी की जरूरत है. वह बाकी खिलाड़ियों से कुछ अलग देते हैं. वह अद्भुत प्रतिभाशाली हैं, एक बड़ी प्रतिभा. दुर्भाग्य से फिलहाल वह घायल हैं तो हमनें उन्हें दुबई भेजा है. एक ब्रेक लेने के लिए ताकि वे कुछ गर्मी लें और चोट से जल्द उबर सकें. वह बहुत दूर नहीं हैं लेकिन ठीक ठाक दूरी पर हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं मध्य जनवरी से पहले उन्हें पा सकूंगा."

पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में नानी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेलते हैं. इस जोड़ी की बदौलत बीते दो साल से पुर्तगाल की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फर्गुसन ही वह मैनेजर हैं जो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रोनाल्डो को खोज कर लाए. छह साल तक मैनयू में खेलने के बाद अब रोनाल्डो स्पेन की रियाल मैड्रिड क्लब में चले गए हैं.

ओएसजे/एजेए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी