1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीतीश से तकरारः सुशील मोदी मिले आडवाणी से

२२ जून २०१०

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन में दरार पड़ने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. दोनों ने बिहार में गठबंधन के भविष्य पर चर्चा की.

https://p.dw.com/p/O09Y
आडवाणी से मिले सुशील मोदीतस्वीर: UNI

सुशील कुमार मोदी पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्हें वहां बिहार के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी मुलाकात करनी है. लेकिन इससे अलग उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बीच चल रहे विवाद से आडवाणी को अवगत कराया.

मोदी के साथ बिहार के बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी थे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि गडकरी के साथ बीजेपी नेतओं की बैठक बेहद अहम है. हो सकता है कि बीजेपी बिहार में गठबंधन के मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दे.

Bharatiya Janata Party - Nitin Gadkari
गडकरी से मुलाकाततस्वीर: UNI

पिछले दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के साथ ही दोनों पार्टियों में कड़ुवाहट घुल गई है. मोदी ने बिहार के अखबारों में दो विज्ञापन दिए थे और दोनों पर ही विवाद उठ गया. पहले विज्ञापन में मोदी सरकार ने गुजरात की मुस्लिम महिलाओं की तरक्की पर इश्तेहार दिया था. बाद में पता लगा कि उसमें उत्तर प्रदेश की फर्जी तस्वीर लगाई गई थी.

दूसरे विज्ञापन में गुजरात की मोदी सरकार ने अपनी तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार में बाढ़ के समय उन्होंने राज्य की सहायता की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे भड़क गए और कहा कि किसी त्रासदी के वक्त सहायता करने के बाद इसका बखान करना अच्छी बात नहीं है. नीतीश इस कदर झल्लाए कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की दी गई सहायता राशि के पांच करोड़ रुपये वापस कर दिए.

इन घटनाक्रमों के बाद बिहार में बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में दरार पड़ गया. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी की मुश्किल यह है कि वह आराम से जेडीयू से नाता भी नहीं तोड़ सकती क्योंकि बिहार में नीतीश सरकार के काम की तारीफ हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा