1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'परमाणु हथियारों का बटन मेरी टेबल पर है'

१ जनवरी २०१८

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नए साल पर अपने संबोधन में कहा है कि अब उनका देश परमाणु हथियारों और बेलेस्टिक मिसाइलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने पर फोकस करेगा. दक्षिण कोरिया के प्रति रुख किया नरम.

https://p.dw.com/p/2qBCO
Nordkorea Kim Jong-un
तस्वीर: Getty Images/AFP/KCNA

उत्तर कोरिया ने 2017 में कई मिसाइल टेस्ट किए जिनके बाद उस पर कई प्रतिबंध लगाए गए. लेकिन किम जोंग उन का कहना है कि उत्तर कोरिया ने 2017 में अपना परमाणु अस्त्रागार पूरा कर लिया है. उनके मुताबिक यह ऐसी कामयाबी है जिसके बाद अमेरिका उत्तर कोरिया पर हमला नहीं करेगा.

टीवी पर प्रसारित भाषण में किम ने कहा, "उत्तर कोरिया अमेरिका की तरफ से मौजूद हर खतरे से निपट सकता है और उसके पास मजबूत परमाणु प्रतिरोधक क्षमता है, जो अमेरिका को आग से खेलने से रोकेगी." 2017 में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लगातार तनाव बना रहा.

उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ेगा सिर्फ अमेरिकी 'कल्पना'

उत्तर कोरिया से फिर भागा सैनिक, सीमा पर फायरिंग

सितंबर में उत्तर कोरिया ने अपना छठा और सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण किया जबकि नवंबर में उसने ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया जिससे अमेरिका में कहीं भी मार की जा सकती है. किम ने कहा, "पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है और परमाणु बटन हमेशा मेरी डेस्क पर है. यह सच है, कोई धमकी नहीं है."

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के हथियार का तभी इस्तेमाल किया जाएगा जब "हमारी सुरक्षा खतरे में होगी". उन्होंने कहा कि अब उत्तर कोरिया परमाणु हथियार और बेलेस्टिक मिसाइलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने पर जोर देगा. किम के ताजा बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के बीच जारी वाकयुद्ध के सिलसिले की कड़ी माना जा रहा है.

उत्तर कोरियाई नेता ने अपने संबोधन में दक्षिण कोरिया की तरफ सदिच्छा दिखाते हुए अपील की कि दोनों देशों को सैन्य तनाव को कम करके संबंधों को सुधारना चाहिए. उत्तर कोरियाई नेता ने यह भी कहा कि वह दक्षिण कोरिया में होने जा रहे शीत ओलंपिक में अपने देश की टीम को भेज सकते हैं. उन्होंने कहा, "शीत खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी लोगों की एकता को दिखाने का एक अच्छा अवसर होगी और हम इन खेलों के सफल होने की कामना करते हैं. दोनों कोरियाई देशों के अधिकारी संभावना पर बात करने के लिए तत्काल मिल सकते हैं."

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने शीत ओलंपिक में उत्तर कोरियाई टीम के शामिल होने के प्रस्ताव का स्वागत किया है. राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्योंगचांग खेलों के सफल आयोजन से कोरियाई प्रायद्वीप और पूरी दुनिया में शांति और सौहार्द्र को बढ़ावा मिलेगा.

एके/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स, एपी, डीपीए)