1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहला समलैंगिक क्रिकेटर

१ मार्च २०११

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने समलैंगिक विकेटकीपर का पूरा साथ देने का एलान किया है. इंग्लैंड के राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर स्टीवन डेविस ने खुलेआम इस बात को स्वीकार किया है कि वह समलैंगिक हैं. वह पहले समलैंगिक क्रिकेटर हैं.

https://p.dw.com/p/10Qyq

डेविस ने ब्रिटेन के अखबार डेली टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में खुलासा करके सबको चौंका दिया. उनका कहना है, "मुझे लगता है कि मेरे लिए यही सही वक्त है. मैं काफी दिनों से इस बात को सार्वजनिक कर देना चाहता था. पिछले दो साल से मैं समलैंगिक के रूप में खुद को सहज महसूस कर रहा हूं."

डेविस का कहना है कि उन्होंने इस बात का एलान इसलिए किया क्योंकि वह समझते हैं कि जितने ज्यादा लोग इस बात के बारे में बताएंगे, इसकी स्वीकारोक्ति उतनी ज्यादा होगी. डेविस इंग्लैंड की उस टीम में शामिल थे, जिसने हाल में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती है. हालांकि उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. डेविस इंग्लैंड की ओर से आठ वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्हें वर्ल्ड कप के 30 खिलाड़ियों में रखा गया पर मौजूदा 15 सदस्यों वाली टीम में शामिल नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही उन्होंने टीम के साथियों से अपने समलैंगिक होने की बात बता दी और उन्हें पूरा समर्थन मिला.

मिलीं तारीफें

इंग्लैंड के विकेटकीपर के खुलासे के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने बैंगलोर में कहा, "डेविस के पास शानदार भविष्य है और उसका खेल ही सबसे ज्यादा अहम है. हमें एशेज सीरीज से पहले ही इस बात का पता था. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह हमारी टीम में बहुत लोकप्रिय है और मेरा तो बहुत अच्छा दोस्त है."

बेल ने बताया, "वह सबसे पहले एंडी फ्लावर (इंग्लैंड के कोच) के पास गया और उसके बाद यह बात टीम को पता चली. मुझे नहीं लगता कि इससे टीम के किसी खिलाड़ी को कोई फर्क पड़ा है."

फ्लावर ने भी डेविस का साथ दिया. उन्होंने कहा, "स्टीव की निजी जिन्दगी उसकी अपनी है."

डेविस ने अपने परिवार को पांच साल पहले ही यह बात बता दी थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2009 में ट्वेन्टी20 मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की. उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. हालांकि वह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें