1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकः महामारी के खतरे के बीच बान का दौरा

१५ अगस्त २०१०

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि देश में बाढ़ से दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों में महामारी के खतरे के बीच हैजा के पहले मामले की पुष्टि हुई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव आज पाक दौरे पर.

https://p.dw.com/p/Onu7
पाकिस्तान में हाहाकारतस्वीर: AP

टीवी पर प्रसारित संदेश में गिलानी ने कहा, "बाढ़ से लगभग 2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. अरबों डॉलर की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. मैं अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अपील करूंगा कि इस आपदा से निपटने में हमारी मदद करें." देश भर में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.

संयुक्त राष्ट्र ने बाढ़ से पैदा हालात से निपटने के लिए 46 करोड़ डॉलर की मदद की अपील की है. लेकिन राहत एजेंसियों का कहना है कि इससे भी अधिक मदद की जरूरत होगी. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून राहत कार्यों पर चर्चा करने और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने रविवार को पाकिस्तान जा रहे हैं.

Pakistan Flut Katastrophe 2010 Flash-Galerie
बाढ़ ने किया दाने दाने को मोहताजतस्वीर: AP

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने पश्चिमोत्तर स्वात जिले में हैजे के पहले मामले की पुष्टि कर दी है. गिलानी ने कहा, "बाढ़ प्रभावित इलाकों में महामारी फैलने का गंभीर खतरा है, जिससे हालात और मुश्किल हो सकते हैं." संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहत कार्यालय के प्रवक्ता मॉरिजो ग्यूलियानो ने बताया कि कम से कम 36 हजार लोग डायरिया से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा, "हम यह नहीं कह रहे हैं कि जो डायरिया से पीड़ित है उसे हैजा है. लेकिन हैजा निश्चित रूप से चिंता की बात है. इसलिए हम अपनी कोशिशों को तेज कर रहे हैं."

इस बीच, पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुखिया आरिफ महमूद का कहना है कि आने वाले दिनों में और बाढ़ की आशंका नहीं है. लेकिन बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत में जुटी एजेंसियां का कहना है कि काम उतनी तेजी से नहीं हो रहा जितना होना चाहिए. लाखों लोगों को भोजन, साफ पानी और दवाइयों की तुरंत जरूरत है. इस बात का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से होने वाली बीमारियों के चलते और बहुत से लोगों की जानें जा सकती हैं.

Pakistan Flut Katastrophe 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

उधर, शनिवार को पाकिस्तान में स्वंतत्रता दिवस के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, "इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि प्राकृतिक आपदा के मारे लोगों तक पहुंचा जाए. उनकी हर तरह की मदद की जाए." बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में हुई देरी के लिए आलोचना झेल रहे राष्ट्रपति जरदारी ने 14 अगस्त का पूरा दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करने में लगाया और पीड़ितों को जल्द राहत का भरोसा दिया. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पाकिस्तान में बाढ़ से लगभग 1,600 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने 1,343 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें