1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा टला

५ मार्च २००९

लाहौर पर हुए आतंकवादी हमले और बांग्लादेश के अंदरूनी हालात को देखते हुए पाकिस्तान का दौरा टाल दिया गया है. यूनुस ख़ान की टीम को 10 मार्च को बांग्लादेश जाना था. उधर, रेफ़री क्रिस ब्रॉड के बयान से विवाद बढ़ रहा है.

https://p.dw.com/p/H69U
पाकिस्तान का दौरा टलातस्वीर: AP

बांग्लादेश ने भी अपने यहां नाज़ुक सुरक्षा हालात का हवाला देकर पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरिज़ स्थगित कर दी है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शनिवार को बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी.

Pakistan cricketers and team
पाकिस्तान टीम के लिए इंतज़ारतस्वीर: AP

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया चीफ़ जलाल यूनुस ने पत्रकारों को बताया कि हम यह सीरिज़ खेलना चाहते थे और पाकिस्तानी टीम को भी दौरे पर कोई आपत्ति न थी लेकिन सरकार का सोचना है कि ये वक़्त अंतरराष्ट्रीय सीरिज़ कराने के लिए सही नहीं हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 10 मार्च को बांग्लादेश जाना था, जहां उसे अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलनी थी.

लाहौर में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए जानलेवा हमले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया पहले ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुका है.

उधर, मैनचेस्टर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा कि लाहौर में हमला जब शुरू हुआ तो उनके समेत अन्य मैच अधिकारियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. रेफरी महोदय खिलाड़ियो को ले जा रही बसे के पीछे चल रहे वाहन में बैठे थे. लापरवाही की कुछ इसी तरह की बात अपने देश लौट कर ऑस्ट्रलियाई अंपायरों ने भी की.

Cricket Bangladesh gegen Neuseeland
बांग्लादेश टीम के सामने मैच नहींतस्वीर: AP

अंपायर साइमन टॉफ़ल ने कहा कि हम तो वहां युद्ध क्षेत्र में फंस गए थे. इन लोगों ने सुरक्षा इंतज़ामों पर खरी खोटी सुनायी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ज़्यादा एतराज़ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के बयान पर है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक उसने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक लिखित शिकायत भेजने का फ़ैसला किया है.

पाकिस्तानी बोर्ड के प्रमुख एजाज़ बट्ट ने ब्रॉड के गुरुवार को आए बयान पर फौरन जारी प्रतिक्रिया में कहा कि ब्रॉड ने जो कुछ कहा वो ग़लत और मनगढंत है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह भी कहना है कि सुरक्षा इंतज़ामों में ढिलाई को लेकर दो अलग अलग जांच चल रही हैं.