1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पार की यूएस ओपन की पहली बाधा

३१ अगस्त २०१०

भारत की सानिया मिर्जा यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पहली बाधा पार कर महिलाओं के एकल खिताब के दूसरे दौर में पंहुच गई हैं. जबकि पुरूष वर्ग के दावेदार सोमदेव देववर्मन से शुरू में ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

https://p.dw.com/p/P0ue
तस्वीर: AP

सानिया पहले रांउड का अपना मैच जीतकर दूसरे रांउड में पंहुच गईं. उन्होंने पु्र्तगाल की मिशेल लार्चर डि ब्रिटो को 6-3 6-2 से हराकर आसान जीत दर्ज की. दूसरे दौर में सानिया का मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में 20वें नंबर पर रूस की अनास्तेसिया पावल्युचेंकोवा के साथ होगा.

ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए पहली बार डायरेक्ट एंट्री पाने वाले सोमदेव दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के हाथों 3-6 4-6 3-6 हार गए. इस हार के साथ ही सेमदेव का खिताबी सफर समाप्त हो गया.

Tennisspielerin Sania Mirza
तस्वीर: AP

जीत दर्ज करने के बाद भारत की पहले नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने कहा कि इस सफलता के बाद उनका हौसला पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. न्यूयॉर्क के इस टेनिस कोर्ट को अपना पसंदीदा ग्रांउड बताते हुए उन्होंने इस जीत पर खुशी का इजहार किया.

सानिया को रैंकिंग में गिरावट आने के कारण 2005 के बाद पहली बार क्वालीफाइंग रांउड का सामना करना पड़ा है. पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन और चोटिल होने के कारण सानिया वर्ल्ड रैंकिंग में 159वें स्थान पर आ गई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें