1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन दो दिन की भारत यात्रा पर

११ मार्च २०१०

रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच 10 अरब डॉलर के समझौतों पर सहमति हो सकती है. रक्षा और परमाणु मुद्दे पर सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद.

https://p.dw.com/p/MPLV
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली भारत यात्रातस्वीर: AP

भारत और रूस के बीच रक्षा और असैनिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में 10 अरब डॉलर के सौदे होने की उम्मीद है. उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे से लटके विमानवाही पोत एडमिरल गोर्शकोव पर भी समझौता हो सकता है. इसके अलावा रूस भारत को 29 नए मिग 29 फ़ाइटर जेट बेचने के कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर कर सकता है और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ़्ट को संयुक्त रूप से विकसित करने पर भी समझौता होने की आशा है.

साल 2015 तक रूस भारत के साथ अपना व्यापार 20 अरब डॉलर तक बढ़ाना चाहता है. चीन, रूस, ब्राज़ील के साथ भारत ''ब्रिक'' समूह का एक सदस्य देश है. ब्रिक उन देशों का एक समूह है जिन्हें उभरती अर्थव्वस्थाओं के तौर पर देखा जाता है. भारत रूस अंतर सरकारी आयोग के प्रमुख सैर्गई सोबयानिन का कहना है कि रूस और भारत के बीच बढ़ रहे सहयोग का असर चीन और ब्राज़ील पर किसी भी तरह से नहीं पड़ेगा.

भारत विश्व के सबसे बड़े हथियार ख़रीदने वाले देशों में से एक है और आने वाले समय में रक्षा पर अरबों डॉलर ख़र्च करने की योजना भी बना रहा है.

रूस ने हाल ही में अपने सुपर सॉनिक लड़ाकू विमानों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. सोबयानिन का कहना है कि पुतिन की भारत यात्रा के दौरान इसी लड़ाकू जहाज़ का भारतीय संस्करण तैयार करने पर भी डील हो सकती है. रूस के राष्ट्रपति के तौर पर व्लादीमीर पुति ने 2007 में भारत की यात्रा की थी लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में वह पहली बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: आभा मोंढे