1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व नाज़ी गार्ड के ख़िलाफ़ आरोप तय

१३ जुलाई २००९

जर्मनी में नाज़ी दौर के युद्ध अपराधी डेम्यानयुक के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए गए हैं. डेम्यानयुक फ़िलहाल दक्षिण जर्मनी की एक जेल में बंद है. उस पर म्युनिख में मुक़दमा चलाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/ImOx
नात्सी दौर के युद्ध अपराधी जॉन डेम्यानयुक का पासपोर्टतस्वीर: picture-alliance / dpa

जर्मनी में नाज़ी गार्ड जॉन डेम्यानयुक के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं. माना जाता है की डेम्यानयुक दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान करीब 28,000 यहूदियों की हत्या में शामिल था. वह उस वक़्त एक नाज़ी यातना शिविर के गार्ड हुआ करते थे. डेम्यान्युक के ख़िलाफ़ यह मुकदमा जर्मनी में इस तरह के आखिरी मुकदमो में से एक माना जा रहा है.

म्यूनिख के इस कोर्ट ने सोमवार को डेम्यानयुक के खिलाफ आरोप तो तय कर दिए लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई कब शुरू की जाएगी यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है.

यूक्रेन में जन्मे डेम्यानयुक अब तक अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन करते रहे हैं. उनके परिवार ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी लेकिन उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें पूरी तरह से फिट पाया गया. मेडिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि डेम्यानयुक अदालती कार्रवाई में हिस्सा लेने लायक हालत में हैं.

डेम्यानयुक को अपने समय का सबसे बड़ा युद्ध अपराधी माना जाता है. यहूदी मानवाधिकार संस्था साइमन वीज़ेनथाल सेंटर के अनुसार डेम्यानयुक ने सोबिबोर नात्ज़ी यातना शिविर में बच्चों, औरतों समेत लोगों को गैस चैम्बरों में धकेला था. सोबिबोर पोलैंड में है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ पी चौधरी

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य