1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'प्यार के क्रांतिकारियों' को लेडी गागा का समर्थन

१२ जून २०११

अमेरिका की लोकप्रिय गायिका लेडी गागा ने रोम में आयोजित एक गे रैली में हिस्सा लेते हुए समलैंगिकों के अधिकारों का समर्थन किया है. लेडी गागा ने उन देशों की खास तौर पर आलोचना की है जहां समलैंगिक संबंधों पर लगाम कसी जाती है.

https://p.dw.com/p/11Ys5
US singer Lady Gaga performs on stage during the Europride gay rights march, at Rome's Circus Maximus, Saturday, June 11, 2011. (AP Photo/Andrew Medichini)
तस्वीर: AP

लेबनान, लिथुएनिया, पोलैंड, रूस और मध्य पूर्व के देशों की आलोचना करते हुए लेडी गागा ने कहा, "हम आजादी के लिए लड़ते हैं, हम न्याय के लिए लड़ते हैं. हम दया की मांग करते हैं और सबसे अहम बात यह है कि हम बराबरी की मांग करते हैं. मैं एक महिला होने के नाते यहां खड़ी हूं और सभी देशों की सरकारों से मांग करती हूं कि बराबरी के दर्जे के हमारे सपने को अमली जामा पहनाया जाए." रोम में सर्कस मैक्सिम्स एरीना में लेडी गागा समलैंगिकों की रैली को समर्थन देती नजर आईं.

गागा ने समलैंगिकों को प्यार के क्रांतिकारी का नाम दिया. "आओ, प्यार के क्रांतिकारी बनें और अपनी मानवीय ताकत का इस्तेमाल जिंदगियां बचाने और दुनिया भर में एकता फैलाने के लिए करें. दुख की बात है कि डराना धमकाना और समलैंगिकों से डर आज भी दुनिया में कायम है." रैली के आयोजकों का अनुमान है कि मार्च में करीब दस लाख लोगों ने हिस्सा लिया. लेडी गागा ने अपनी नई एलबम बोर्न दिस वे के दो गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया.

Demonstrators attend the Europride gay rights march in Rome, Saturday, June 11, 2011. The Europride parade, held every year in a different European city, ends Saturday evening in Circus Maximus, a grassy field where ancient Romans will gather for entertainment, where Lady Gaga is expected to sing "Born This Way". Organizers hope the event will draw attention to discrimination homosexuals face in some parts of the world. (AP Photo/Riccardo De Luca)
तस्वीर: AP

उधर क्रोएशिया में एक गे मार्च पर कुछ लोगों ने पथराव किया है. एक दिन पहले ही क्रोएशिया को यूरोपीय संघ का हिस्सा बनने के लिए हरी झंडी मिल गई है. क्रोएशिया के सरकारी टीवी के मुताबिक दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. यह गे मार्च रुढ़िवादी माने जाने वाले स्पिलिट शहर में हुआ जहां गे रैली में हुए पथराव में कई लोग घायल हुए हैं. यूरोपीय संघ का सदस्य बनने की शर्तों के तहत क्रोएशिया ने मानवाधिकारों की रक्षा करने का वादा किया है. यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि क्रोएशिया 2013 में ईयू में आएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी