1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रभाकरण का शव मिला

१९ मई २००९

श्रीलंका के सेना प्रमुख ने दावा किया है कि लिट्टे प्रमुख वी प्रभाकरण का शव मिल चुका है. श्रीलंका के समाचार चैनल भी प्रभाकरण का शव दिखा रहे हैं. तस्वीरों में प्रभाकरण को साफ तौर पर पहचाना जा सकता है.

https://p.dw.com/p/HtEd
युद्ध क्षेत्र जहां प्रभाकरण को मार गिराने का दावा किया गया हैतस्वीर: dpa

श्रीलंका के सेना प्रमुख ने दावा किया है कि सोमवार को सेना के साथ लड़ाई में मारे गए लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण का शव मिल चुका है. मंगलवार को श्रीलंका के कुछ समाचार चैनलों ने प्रभाकरण का शव दिखाने का दावा भी किया है. तस्वीरों में सैनिकों से घिरे एक शव को दिखाया जा रहा है. इन तस्वीरों में प्रभाकरण की पहचान हो रही है.

श्रीलंकाई सेना के मुताबिक प्रभाकरण का शव मंगलवार को लागून इलाके में मिला. सेना के मुताबिक प्रभाकरण के कपड़ों में एक पहचान पत्र भी मिला है. जिसमें ''0:01'' नंबर लिखा गया है. यह जानकारी श्रीलंकाई सेना के कमांडर जनरल सारथ फोनसेका ने सरकारी टीवी और रेडियो स्टेशनों के ज़रिए दी है.

18.07.2006 projekt zukunft fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 19/05 और कोड 5495 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें 0091 9967354007 पर.तस्वीर: DW-TV

कमांडर जनरल सारथ फोनसेका ने अपने एलान में कहा, ''लड़ाई के मैदान से अच्छी ख़बर यह है कि 30 साल तक देश को बर्बाद करने वाले आतंकी संगठन के प्रमुख का शव मिल चुका है. शव आज सुबह मिला है और इसकी शिनाख़्त भी कर ली गई है.''

इससे पहले लिट्टे की वेबसाइट ने दावा किया गया था कि 54 साल के तमिल विद्रोही नेता प्रभाकरण अब भी ज़िंदा हैं. वेबसाइट में कहा गया है कि, ''लड़ाई की ख़बरों से दुनिया भर में परेशान हो रहे तमिल समुदाय को हम संदेश देना चाहते हैं कि हमारे नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरण जिंदा हैं और सही सलामत हैं.''

लिट्टे के इस दावे से कुछ देर के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन तस्वीरों के साथ अब श्रीलंका की सेना जो दावे कर रही है, उनका जवाब लिट्टे ने नहीं दिया है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल