1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिनलैंड के स्कूल में गोलीबारी-10 छात्रों की मौत

२४ सितम्बर २००८

फिनलैंड में 12 महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि एक युवक ने स्कूल में जा कर अंधाधुंध गोलियां चलाई. 10 स्कूली छात्र उसकी गोली का शिकार हुए और इसके बाद उसने ख़ुद को भी गोली मार ली. अस्पताल जाते समय उसकी मृत्यु हो गई.

https://p.dw.com/p/FNqk

पश्चिमी फिनलैड का छोटा सा शहर काउहायोकी जहां रहने वाले 22 साल के एक युवक माटी युहानी सारी ने पहले तो इंटरनेट पर हिंसक विडियो डाउनलोड किया और फिर इसी विडियो को हक़ीकत में बदल डाला. युहानी को पिछले महीने बंदूक रखने का लायसेंस मिला था. यह घटना मंगलवार को हुई.

Amoklauf an Schule in Finnland
12 महीने के अंदर दूसरी घटनातस्वीर: picture-alliance/ dpa

इंटरनेट में जारी विडियो में युवक कहता है कि इसके बाद तुम्हारी मरने की बारी है और फिर कैमरे की तरफ़ गोलियां दागता है. यह विडियो इस युवक ने दो दिन पहले इंटरनेट में डाउनलोड किया था.

स्थानीय पुलिस ने माटी को इंटरनेट में हिंसक विडियो के बारे में पूछताछ के लिये बुलाया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. इस दहला देने वाली घटना के बाद फिनलैंड के प्रधानमंत्री माटी वानहानेन ने मंत्रियों सहित पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. फिनलैंड की गृहमंत्री आने होल्मलुंड ने इस घटना के बारे में पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस इंटरनेट विडियो की जानकारी मिलने पर अपराधी से पूछताछ की. शुक्रवार 19 सितंबर को वह पुलिस को नहीं मिला तब सोमवार 22 सितंबर को उससे पूछताछ की गई. लेकिन उसे गिरफ्तार करने का कोई आधार पुलिस के पास नहीं था इसलिये उसे छोड़ दिया गया.

Amoklauf an Schule in Finnland
लोग स्तब्धतस्वीर: AP

इस पूछताछ के ठीक एक दिन बाद इसी युवक ने अंधाधुध गोली चला कर 18 से 25 साल के 10 छात्रों को मार डाला. पुलिस ने माटी युहानी सारी को क्यों छोड़ा इस बारे में फिनलैड के पुलिस निदेशक भी कोई सफ़ाई नहीं दे सके उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ और इस नतीजे पर पहुंची कि इस बारे में आगे कार्रवाई करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हमें इस मामले को एक बार फिर ठीक से देखना होगा कि यह हुआ कैसे. फिर हम किसी भी नतीजे पर पहुंच सकेंगे.

फिनलैंड के प्रधानमंत्री माटी वानहानन ने कहा है कि वे फिनलैंड में हथियारों के लिये क़ानून को कड़ा करेंगे. फिनलैंड में कई लोगों के पास पास बंदूके हैं. ठीक साल भर पहले जुकेला स्कूल में अंधाधुंध गोली चलाने की घटना हुई थी जिसमें आठ लोग मारे गए थे.