1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहरीन में फर्राटा रेस को हरी झंडी

१३ अप्रैल २०१२

फॉर्मूला वन रेस के मुखिया ने अगले हफ्ते बहरीन ग्रां प्री को हरी झंडी दे दी है. हालांकि सुरक्षा की चिंता बनी हुई है और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/14dXU
तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ की कार्यकारी कमेटी ने बयान जारी कर एलान किया है कि पिछले साल लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई की वजह से रद्द की गई रेस इस बार समय पर होगी. बयान में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ राजनयिकों और स्वतंत्र जानकारों की खाड़ी देश के बारे में लगातार जारी हो रही राय को सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है.

फॉर्मूला वन रेस के कारोबारी अधिकारों के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टन ने शंघाई में सभी 12 टीमों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद एलान किया कि रेस का होना "200 प्रतिशत" तय है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "यहां आकर सभी टीमें खुश हैं. मैं जानता हूं कि यहां रहने वाले लोग खुश हैं और सब कुछ बहुत शांतिपूर्ण है." बर्नी एक्लेस्टन के यह कहने के घंटे भर बाद ही मनामा में एक धमाका हुआ और दो कारें उड़ गईं. अल अरबिया टेलिविजन का कहना है कि धमाका एक गैस कंटेनर के गाड़ियों पर फेंकने की वजह से हुआ. रेडबुल टीम के प्रमुख क्रिस्टियान होर्नर ने फॉर्मूला वन के फैसले के बारे में पूछने पर कहा, "मुझे लगता है कि अब यह साफ है. परेशानी की बात थी अनिश्चितता जो अब खत्म हो गई है. अब तो यह बिल्कुल साफ है कि अगले हफ्ते बहरीन में रेस होगी."

बहरीन इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ने फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि वो रेस के लिए तैयार है. बीआईसी ने बयान जारी कर कहा है, "बीआईसी हाल के हफ्तों और महीनों में साफ कर चुका है कि बहरीन में सुरक्षा की हालत इस बड़े खेल आयोजन के लिए उपयुक्त है." बहरीन में आखिरी बार रेस 2010 में हुई थी. तब एक लाख दर्शक आए और करीब 50 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च हुए. बहरीन मध्यपूर्व का पहला देश है जहां फॉर्मूला वन की रेस होती है. 2004 में पहली बार यहां फॉर्मूला वन की कारों ने धुआं उड़ाया. बहरीन का फॉर्मूला वन पर काफी असर भी है. फॉर्मूला वन के लिए फैसले लेने वाले वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट काउंसिल में उसका प्रतिनिधि भी है. फॉर्मूला वन की टीम मैक्लारेन में देश की एक कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी भी है. फिलहाल यही टीम सबसे आगे चल रही है. बहरीन के सुन्नी मुस्लिम शासक रेस को जल्द से जल्द अपने यहां शुरू कराना चाहते हैं ताकि दुनिया को दिखा सकें कि वो सुधारों की राह पर हैं और बहुसंख्यक शिया समुदाय के साथ रिश्ते बेहतर हो रहे हैं.

Die zehn gefährlichsten Regionen für Reporter
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ज्यादातर फार्मूला वन ड्राइवर बहरीन की राजनीतिक स्थिति पर कुछ कहने से बचते रहे लेकिन रेड बुल के ड्राइवर मार्क वेबर ने रेस की धारणा के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "आखिरकार यह कार रेस है. दुनिया के बहुत सारे लोगों को अहसास भी नहीं है कि अगले हफ्ते बहरीन में रेस होने जा रही है और ऐसे में हमें जरूरत से ज्यादा इस बारे में नहीं सोचना चाहिए कि यह कितना अहम है."

एनआर/एमजे(रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी