1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

बायोपिक के लिए बातचीत से डर रही हैं सानिया

६ फ़रवरी २०१८

जिंदगी पर फिल्म बने किसे नहीं अच्छा लगता. लेकिन निजता और सार्वजनिक जीवन में सामंजस्य आसान नहीं. प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इसी चुनौती से जूझ रही हैं.

https://p.dw.com/p/2sBtj
US Open Tennis Tennisspielerin Sania Mirza aus Indien
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Willens

महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की जिंदगी पर बायोपिक बनने के बाद भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा पर भी फिल्म बनाने की चर्चा है. लेकिन खुद सानिया मिर्जा कुछ असहज सी हैं. उनका कहना है कि बायोपिक फिल्म को लेकर अपने निजी जीवन के बारे में बात करने के लिए समय लेंगी.

सानिया से जब पूछा गया कि क्या वह बड़े पर्दे पर अपनी जिंदगी के सफर को देखने में सहज हैं तो उन्होंने बताया, "इस बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है, लेकिन जब ऐसा होगा. एक निजी शख्स होने के नाते मुझे अपने और अपने जीवन के बारे में खुलकर बात करने में थोड़ा समय लगेगा."

Singapur 2016 Tennisspielerin Sania Mirza aus Indien
तस्वीर: Getty Images/J. Finney

करण जौहर के चैट शो में निर्देशक रोहित शेट्टी ने सानिया मिर्जा के ऊपर फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखाई थी. सानिया ने इस बारे में कहा, "मैंने कुछ लोगों को यह बात करते देखा और सुना है कि वे मेरे जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. उन लोगों के साथ हमारी बातचीत चल रही है."

यह पूछे जाने पर कि पर्दे पर कौन उनके किरदार को अच्छे से निभा सकता है तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह कई चीजों पर निर्भर है क्योंकि देश में कई बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उनमें से अधिकांश किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं और किरदार को वास्तव में अच्छे से निभा सकती हैं, तो हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा."

पिछले सालों में भारत में कई खिलाड़ियों पर फिल्में बन चुकी हैं और बन रही हैं. हालिया उदाहरण बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ऊपर बन रही फिल्म है. अमोल गुप्ते की इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.

आईएएनएस/एमजे

Indien Sania Mirza Tennisspielerin bei einer Schmuckschau in Mumbai
तस्वीर: Getty Images/AFP