1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीमारी या महामारी?

४ मई २००९

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा में कहा है कि दुनिया भर में 900 स्वाइन फ्लू मामलों की पुष्टि हो गई है. जर्मनी में अब तक 8 लोग एच1 एन1 वायरस से संक्रमित हुए हैं.

https://p.dw.com/p/HjE8
फैल रहा है नया फ़्लूतस्वीर: AP

जर्मनी के रॉबर्ट कॉख संस्थान के प्रमुख योर्ग हाकर ने कहा है कि इस समय 20 मामलों की जांच की जा रही है. सबसे अधिक मामले मेक्सिको में हैं जहां इस बीच नए प्रकार के वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका और कनाडा से भी बहुत लोगों के बीमार होने की ख़बर है. कनाडा में पहली बार एक मनुष्य से सूअर के संक्रमित होने की ख़बर है. जर्मनी में बीमारी और बीमारी के संदेह पर सूचना को अनिवार्य बना दिया है.

Schweinegrippe Mexiko
बुरी तरह प्रभावित है मेक्सिकोतस्वीर: AP

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू एच ओ का कहना है कि उसकी प्रयोगशालाओं ने 18 देशों में, एच1 एन1 वायरस से होने वाले स्वाइन फ़्लू के 898 मामलों की पहचान की है. डब्ल्यू एच ओ का कहना है कि रोग फैलना शुरू हुए अभी केवल 10 दिन हुए हैं, और कि कोई सुनुश्चित निष्कर्ष देने से पहले कुछ समय इंतज़ार करने की ज़रूरत है.

मैक्सिको में, जहां इस महामारी की शुरुआत हुई, सरकार ने कहा है कि वहां इस रोग का प्रसार अपनी चोटी पार कर चुका है.

अमरीका के सैंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन सी डी सी ने रविवार को बताया कि यह नया फ़्लू देश के 34 राज्यों में फैल चुका है, और उससे 231 लोग संक्रमित हैं. लेकिन अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्क आशावादिता व्यक्त की है. उनका कहना है कि यह एच1 एन1 वायरस शायद उतना सांघातिक नहीं है, जितनी कि शुरू में आशंका थी.

सी डी सी के कार्यवाहक निदेशक रिचर्ड बैसर ने कहा कि हाल में हासिल जानकारी उत्साहवर्धक है. बैसर ने कहा, "हमने पाया है कि हमें वे कारक तत्व दिखाई नहीं दे रहे हैं, जो 1918 की महामारी से जुड़े थे. हमें वे तत्व दिखाई नहीं दिए हैं, जिनका संबंध एच1 एन1 वायरस से है." लेकिन साथ ही बैसर ने सतर्कता कम करने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी है. बैसर ने कहा, "अभी हम संकट से उबर नहीं आए हैं, हालांकि पिछले दो दिनों में हमें मिली जानकारी उत्साहवर्धक है."

Deutschland Schweinegrippe Reisende aus Mexiko bei der Ankunft am Flughafen München
जर्मनी में हवाई अड्डों पर कड़ा नियंत्रणतस्वीर: AP

अमेरिकी अधिकारी चिंतित हैं कि अगर फ़िलहाल इस वायरस के प्रसार पर क़ाबू पा भी लिया जाता है, तो भी वह सर्दियों के फ़्लू के मौसम में फिर उभर सकता है. अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री कैथलीन सिबैलियस ने इस आशंका के प्रति सावधान करते हुए कहा, "हम वास्तव में नहीं जानते कि जब फ़्लू का असली मौसम शुरू होगा, तो एच1 एन1 वायरस किस रूप में वार कर सकता है."

अमेरिका-सरकार एच1एन1 की एक वैक्सीन तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर रही है, लेकिन उसमें महीनों का समय लग सकता है. इस बीच, सरकार हर मौसम में फैलने वाले सामान्य इंफ़्लुएंज़ा की वैक्सीन के उत्पादन में तेज़ी ला रही है. अमेरिका में हर वर्ष सामान्य फ़्लू के प्रकोप से 36,000 लोग मौत का शिकार हो जाते हैं.

रिपोर्ट: गुलशन मधुर, वॉशिंगटन

संपादन: महेश झा