1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेंच पर बैठने को मजबूर पूर्व जर्मन कप्तान

१३ अगस्त २०११

जर्मनी की फुटबॉल टीम के कप्तान रहे मिषाएल बालाक के लिए अब ऐसे दिन आ गए हैं कि उन्हें जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बायर लेवरकुजेन की टीम में जगह बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/12G5u
तस्वीर: AP

लेवरकुजेन के कोच रॉबिन दत्त ने कहा है कि उनकी टीम में सिमोन रोल्फेस या बालाक में से किसी एक को ही जगह मिल पाएगी. दत्त ने कहा, "सिमोन रोल्फेस और मिषाएल बालाक दोनों तो एक साथ नहीं खेल सकते. हमने मिडफील्ड में तीन लोगों को रखने की योजना बनाई है इसलिए उनमें से कोई एक खेलेगा."

लेवरकुजेन को रविवार को वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेलना है. दत्त का तर्क है कि बालाक और रोल्फेस दोनों रणनीति बनाने वाले एक ही तरह के खिलाड़ी हैं इसलिए उनके एक साथ खेलने की संभावना जीरो है.

Montage Joachim Löw und Michael Ballack
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अपने देश के लिए 98 बार खेल चुके बालाक या फिर 23 बार खेल चुके रोल्फेस दोनों को अगर कोच की यह बात नहीं पचती तो दत्त को कोई परवाह नहीं है. वह कहते हैं, "जो कोई भी चैंपियंस लीग में क्लब के लिए खेल रहा हो, उसके लिए बेंच पर बैठना सम्मान की बात है."

रोल्फेस ने माइंत्स के खिलाफ मैच में रेनाटो ऑगस्टो और लार्स बेंडर के साथ लेवरकुजेन में अपनी शुरुआत की थी. फिलहाल लेवरकुजेन सदमे में है और किसी तरह का खतरा उठाने की स्थिति में नहीं है. उसे दूसरे दर्जे की टीम डायनमो ड्रेसडेन ने जर्मन कप में दो हफ्ते पहले 4-3 से हराया. पिछले हफ्ते माइंत्स ने भी उसे 2-0 से पीटा. ब्रेमेन ने अपने सीजन की शुरुआत काएजर्सलाउटर्न को 2-0 से हराकर की.

Flash-Galerie Michael Ballack
तस्वीर: picture alliance/dpa

बालाक का इस तरह ऊंचाई से गिरना लोगों के लिए कम हैरत की बात नहीं है. उन्होंने पिछले साल मार्च में अर्जेंटीना को 1-0 से हराने वाली जर्मन टीम की कप्तानी की. लेकिन उसके बाद वह चोटिल हो गए और वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए. लेकिन टीम वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करके तीसरे नंबर पर रही.

बालाक की गैरमौजूदगी में नौजवान मिडफील्डर मेसूत ओएत्सिल और सामी खेदिरा ने दक्षिण अफ्रीका में बढ़िया खेल दिखाया. दोनों ने रियाल मैड्रिड जैसे नामी क्लब में भी जगह बना ली.

Flash-Galerie Michael Ballack
तस्वीर: AP

बालाक का तो अब चेल्सी का कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं बढ़ाया गया और वह जर्मनी की घरेलू फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में लौट आए हैं. सालभर से वह लेवेरकुजेन में हैं लेकिन चोट उनके करियर पर हावी है. जर्मनी के कोच योआखिम लोएव ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में बालाक का कोई भविष्य नहीं है. उनकी मौजूदा टीम लेवरकुजेन के कोच रॉबिन दत्त भी उन्हें बेंच पर बिठाने को उतारू हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी