1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेल्जियम की महिला हवा में हत्या की दोषी

२१ अक्टूबर २०१०

बेल्जियम की एक महिला ने स्काई डाइविंग के दौरान हवा में अपनी प्रेमिका की हत्या की. स्कूल टीचर महिला ने हवाई जहाज से कूदने के बाद प्रेमिका की पैराशूट रोप काट दी. अदालत ने महिला को दोषी करार दिया.

https://p.dw.com/p/PjZS
तस्वीर: AP

अदालत ने 26 साल की एल्स क्लोटेमंस को आकाश में कलाबाजी के दौरान अपनी प्रेमिका और प्रतिद्वंद्वी की हत्या का दोषी करार दिया. क्लोटेमंस पर आरोप है कि उसने एक हजार मीटर की ऊंचाई पर अपनी प्रेमिका एल्स वैन डोरेन के पैराशूट पर चाकू से वार किया. इसकी वजह से डोरेन से जमीन पर गिरीं और मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक डोरेन एक पुरुष स्काईडाइवर की करीबी थीं, इससे क्लोटेमंस को जलन होती थी.

चार साल पुराने इस केस में क्लोटेमंस को आरोपी साबित करने के लिए पुलिस को रात दिन एक करना पड़ा. सबूतों के अभाव में वह काफी समय तक बचती रहीं. लेकिन धीरे धीरे जांच के दौरान पता चला कि 4,000 मीटर की ऊंचाई पर हवाई जहाज से कूदते वक्त क्लोटेमंस जानबूझ कर एक दो सेकेंड देर से कूदीं. देर से कूदने की वजह से उनकी नजर अपने तीनों साथियों पर थीं. तीनों क्लोटेमंस के नीचे हवा में तैर रहे थे.

इसके बाद जमीन से करीब एक हजार मीटर ऊपर क्लोटेमंस डोरेन के पास गईं. इसके बाद डोरेन का पैराशूट नहीं खुला. उन्होंने रिजर्व पैराशूट खोलने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहीं. पुलिस के मुताबिक डोरेन के पैराशूट की अहम रस्सियां काटी गई थीं. पुलिस की मदद स्काईडाइविंग करवाने के लिए उड़ान भरने वाले पायलट ने की. पायलट ने बताया कि हादसे से पहले डोरेन के साथ क्लोटेमंस थीं. पायलट लुक डिजगर्स के मुताबिक, ''डोरेन ने अपने आपको को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन वह नाकाम रहीं.''

जांच अधिकारियों के मुताबिक हत्या से ठीक हफ्ते भर पहले डोरेन और क्लोटेमंस ने एक रात साथ बिताई. दोनों के प्रगाढ़ संबधों की वजह से पुलिस के काफी दिनों तक क्लोटेमंस पर शक ही नहीं हुआ. हत्या के इस हैरतअंगेज मामले में सजा का फैसला गुरुवार को होगा. अभियोजन पक्ष का कहना है कि क्लोटेमंस को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें