1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड बनाएगा यीशु पर फिल्म

१ सितम्बर २०१०

ईसा मसीह पर फिल्म बनाने का ख्याल सेसिल बी डेमिली से लेकर मार्टिन स्कोरसेसे और मेल गिब्सन तक को रोमांचित करता है अब भारत के फिल्मकार भी इस कतार में शामिल हो गए हैं. शुरुआत हो रही है दक्षिण के फिल्मकार श्रीनिवास राव से.

https://p.dw.com/p/P1h8
तस्वीर: AP

आदित्य प्रोडक्शंस भारत में ईसा मसीह पर फिल्म बनाने वाली पहली कंपनी होगी. फिल्म चार भारतीय भाषाओं में बनेगी. तेलुगु और मलयालम में बनने वाली फिल्म में लीड रोल के लिए पवन कल्याण का नाम भी तय हो गया है. जल्दी ही हिंदी और अंग्रेजी के कलाकारों के नाम का एलान होगा. वैसे फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. करीब 150 करोड़ रुपये की बजट वाले इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर हैं कोंडा कृष्णम राजू, जिनकी तेलुगु में बनाई कई फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं.

जीसस के बचपन के दिनों की शूटिंग इस्राएल में होगी. हालांकि भारत में भी इसका बड़ा हिस्सा शूट किया जाएगा. फिल्म में कई गाने भी होंगे. येरुशलम में एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के निर्देशक श्रीनिवास राव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मेरी ये फिल्म दुनिया भर में शांति और प्रेम का संदेश फैलाएगी. जहां कहीं भी विवाद है या जंग हो रही है वो खत्म होगा."

Mel Gibson
मेल गिब्सन ने भी बनाई है यीशु पर फिल्मतस्वीर: AP

फिल्म के नायक पवन कल्याण ने कहा कि बहुसंख्यक हिंदू आबादी वाले देश में भी इस फिल्म को खूब दर्शक मिलेंगे जो करीब ढाई करोड़ ईसाइयों का भी घर है. कल्याण ने कहा, "भारत में दूसरे धर्म के लिए बहुत सम्मान है."

इससे पहले यीशु पर बनी फिल्म पर बड़ा विवाद हुआ था. 2004 में मेल गिब्सन की फिल्म, द पैशन ऑफ क्राइस्ट भयानक हिंसा, यहूदी विरोध और गलत इतिहास दिखाने के कारण आलोचना का शिकार हुई. 1988 में मार्टिन स्कोरसेसे की काल्पनिक कहानी वाली फिल्म द लास्ट टेम्पटेशन ऑफ क्राइस्ट भी सेक्स से भरे दृश्यों के कारण विवादित रही.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें