1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बौद्ध मंदिर बनाने में जुटा बांग्लादेश

२५ अक्टूबर २०१२

बांग्लादेश में दंगों के दौरान ध्वस्त किए गए बौद्ध मंदिर अब फिर बनाए जा रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद बांग्लादेश की सेना ने मंदिरों के निर्माण का काम शुरू किया. 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

https://p.dw.com/p/16WER
तस्वीर: AFP/Getty Images

फेसबुक पर फैली एक अफवाह के बाद भड़के दंगों में 19 बौद्ध मंदिर ढहा दिए गए. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में ऐसे घटनास्थलों का दौरा किया और मंदिर फिर से बनाने के आदेश दिए. मंदिर बनाने की जिम्मेदारी सेना की इंजीनियरिंग शाखा को दी गई है. मंदिरों को पुनर्निर्माण पर 12 करोड़ टका का खर्चा आएगा.

जिलाधिकारी रुहुल अमी ने कहा, "सेना ने काम शुरू कर दिया है. हम बौद्ध समुदाय के नेताओं के साथ बैठे और डिजायन को फाइनल किया. मंदिरों को पुराने स्वरूप में ही बनाया जाएगा."

Bangladesch Dhaka Anschlag Tempel
तस्वीर: AFP/Getty Images

दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश के कोक्स बाजार जिले में बीते महीने दंगे भड़के थे. दंगाइयों ने 120 बौद्ध घरों पह हमला किया. कई घर पूरी तरह तबाह कर दिए गए. लूट पाट भी खूब हुई. अफवाह फैली कि एक बौद्ध युवक ने फेसबुक पर इस्लाम को अपमानित करने वाली तस्वीरें डाली हैं. इसके बाद पांच शहरों और दर्जनों गांवों में दंगे भड़क उठे.

पंद्रह करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले बांग्लादेश में बौद्ध अल्पसंख्यक हैं. बौद्धों की संख्या एक फीसदी से भी कम है. बौद्धों की ज्यादातर आबादी बर्मा से सटी देश की दक्षिणपूर्व सीमा पर रहती है.

बौद्ध नेताओं का कहना है कि दो दिन के दंगों में उन्होंने पहली बार ऐसी हिंसा देखी. बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दंगों में हजारों मुसलमानों ने हिस्सा लिया. अब तक करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ओएसजे/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें