1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के दौरे पर जर्मन राष्ट्रपति

२२ मार्च २०१८

जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर आज भारत पहुंच रहे हैं. बतौर राष्ट्रपति यह श्टाइनमायर की पहली भारत यात्रा है.

https://p.dw.com/p/2ukPv
Weihnachtsansprache Bundespräsident
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler

जर्मनी के विदेश मंत्री और उप चांसलर के तौर पर श्टाइनमायर पहले भी भारत जा चुके हैं. लेकिन मार्च 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. 62 साल के श्टाइनमायर जर्मन राजनीति के अहम स्तंभ माने जाते हैं. जर्मन राष्ट्रपति पांच दिन भारत में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ कारोबारियों का एक शिष्टमंडल भी रहेगा. जर्मन राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत और जर्मनी के संबंधों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है.

भारत और जर्मनी हाल के समय में काफी करीब आए हैं. दोनों देशों के बीच तकनीकी ज्ञान और वोकेशनल ट्रेनिंग जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ा है. भारत को पर्यावरण, सफाई, तकनीकी कुशलता और रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र में जिन चीजों की जरूरत है, जर्मनी के पास वह मौजूद हैं.