1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के साथ क्रिकेट खेलने को बेकरार पाक

१६ अप्रैल २०११

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा बनाने के लिए बेकरार है. पीसीबी अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को एक छोटी सी सीरीज के लिए मनाने में जुटा है.

https://p.dw.com/p/10ugn
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीरीज हो जाए. अगर यह पाकिस्तान में हो तो बहुत ही अच्छा है. नहीं तो किसी तीसरी जगह मैच खेलने से भी पाकिस्तान को समस्या नहीं है.

Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP

पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद का कहना है कि बीसीसीआई के साथ जून में एक बैठक होनी है जिसमें इस छोटी सीरीज पर विचार किया जा सकता है. हालांकि अहमद ने माना कि भारतीय टीम के लिए आने वाले महीने बहुत ज्यादा व्यस्त हैं इसलिए सिर्फ 10 दिन की सीरीज का कार्यक्रम तैयार करना आसान काम नहीं है.

अहमद ने कहा, "इस साल तो पूरी टेस्ट सीरीज खेलना संभव नहीं है. लेकिन हम शिद्दत से चाहते हैं कि तीन या पांच मैचों की एक सीरीज हो जाए. पाकिस्तान में नहीं तो किसी तीसरी जगह ही सही. इससे प्रक्रिया तो दोबारा शुरू हो जाएगी."

भारत बेहद व्यस्त

भारतीय टीम के सदस्य फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. इसके ठीक बाद भारत को वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाना है. वहां टीम पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेलेगी. फिर जुलाई अगस्त में उसे इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है.

Indien Bangalore Cricket WM
तस्वीर: UNI

नवंबर में इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर जाएगी. फिर वेस्ट इंडीज तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने भारत जाएगी. और दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. यह दौरा जनवरी तक चलेगा.

अभी हो जाए शुरुआत

आईसीसी ने भविष्य के लिए जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसके हिसाब से पाकिस्तान को 2012 के मार्च-अप्रैल में भारत का दौरा करना है. लेकिन पाकिस्तान चाहता है कि उससे पहले ही दोनों देश एक सीरीज खेल लें.

वैसे क्रिकेट के जानकारों को लगता नहीं है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान जाने का जोखिम उठाएंगे. 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है.

भारत ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ दिए थे. हालांकि अब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य हो रहे हैं, लिहाजा क्रिकेट को फिर से शुरू करने की बातें भी चल रही हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी