1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत पाक बातचीत समग्र वार्ता नहीं'

१७ फ़रवरी २०१०

भारत पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बातचीत से पहले भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बातचीत समग्र वार्ता नहीं है. पाकिस्तान से कहा 'भूल' में न रहे.

https://p.dw.com/p/M4H2

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह सचिव स्तर की बातचीत को 'समग्र वार्ता की बहाली न समझे. यह बातचीत शुरुआती है.'

भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने ज़ोर देकर कहा कि "भारत पाक समग्र वार्ता निलंबित की गई है. तो पाकिस्तान ऐसा न सोचे कि यह वार्ता फिर से शुरू की गई है.जो मुद्दा हमने उठाया था उसका जवाब पाकिस्तान को गंभीरता से देना है."

25 फ़रवरी को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव नई दिल्ली में मिलने वाले हैं. बातचीत का केंद्र बिंदु आतंकवाद होगा.

"यह शुरुआती बातचीत है. जो भी मैं कहना चाहता हूं वह यह है कि हम बातचीत में आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आतंकवाद जो कि पाकिस्तान से पैदा हो रहा है. आतंकी गतिविधियां और संरचना जो वहां हैं और जिसे अभी ख़त्म किया जाना है.

तो हमारी दिलचस्पी आतंक के मुद्दे पर होगी." कृष्णा ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा.

जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद और बाकी जिहादी नेताओं की खुले आम भारत विरोधी रैलियों के संदर्भ में कृष्णा ने कहा "पाकिस्तान ऐसे चल रहा है. सरकार शायद इन जिहादियों के लगातार जारी भारत विरोधी संदेनशील नारों रोक नहीं पा रही है."

विदेशमंत्री ने इस पर भी ज़ोर दिया कि बातचीत इसलिए ज़रुरी है कि महत्व के मुद्दों पर बातचीत हो. "जहां तक भारत की बात है वह आतंकवाद को लेकर और पाकिस्तान से हो रही आतंकी गतिविधियों को लेकर चिंतित है. हमारा विचार है कि पाकिस्तान से आतंक के गंभीर मुद्दे पर बातचीत करना ज़रूरी है."

रिपोर्टः पीटीआई आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन