1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत-पाक रिश्तों की ज़िम्मेदारी नहीं: हॉलब्रुक

२३ दिसम्बर २००९

विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने साफ़ किया है कि वह भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए दूत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की क्षेत्र में बड़ी भूमिका है, इसलिए वह उससे बराबर मशविरा करते हैं.

https://p.dw.com/p/LCSK
पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान मामलों के दूत हैं हॉलब्रुकतस्वीर: AP

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के लिए अमेरिकी दूत हॉलब्रुक ने अमेरिकी टीवी चैनल पीबीएस के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर काम नहीं कर रहा हूं. मेरी ज़िम्मेदारी सिर्फ़ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान तक सीमित हैं, लेकिन मैं भारत से सलाह मशविरा करता हूं और उन्हें सूचित करता रहता हूं. मैं बराबर वहां जाता हूं. हो सकता है कि अगले साल की शुरुआत में भी मैं भारत जाऊं."

हॉलब्रुक ने कहा कि वह भारत को बताते हैं कि अमेरिका इस क्षेत्र में क्या कर रहा है और उस पर वह भारत की सलाह भी लेते हैं. वह कहते हैं, "मैं नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्तों पर काम नहीं करता. अपने रिश्तों को देखना दोनों देशों का काम है. इस बारे में दोनों देशों के बीच जो सहमति बनेगी, हम उसका समर्थन करेंगे."

हालांकि अमेरिकी दूत ने माना कि भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान आपस में जुड़े हुए हैं. उनके मुताबिक़, "तीन देश जुड़े हुए हैं:अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और उसका विशाल पूर्वी पड़ोसी यानी भारत. और तीनों ही देशों का इतिहास नज़दीक़ से एक दूसरे से जुड़ा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल