1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से नाराज नहीं हैं राहत

२४ फ़रवरी २०११

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को हाल ही में भारत में सजा मिली. अवैध रूप से विदेशी मुद्रा लेकर चलने के मामले में उन पर भारी जुर्माना लगाया गया. लेकिन वह भारत से नाराज नहीं हैं बल्कि वह तो फिर भारत जाना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/10OZe
तस्वीर: AP

हाल ही में जुर्मान भरकर भारत से पाकिस्तान गए खान ने कहा कि अगर उन्हें इज्जत से बुलाया गया तो वह दोबारा भारत जाना चाहेंगे. उन्होंने अपने अपराध की सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें भारतीय कस्टम कानूनों की जानकारी नहीं थी.

37 साल के लोकप्रिय गायक ने इस बात से साफ इनकार किया कि भारत में उन पर जानबूझकर निशाना साधा गया. बुधवार को ही पाकिस्तान पहुंचे राहत अली खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गलती उनकी थी."

राहत अली खान को 13 फरवरी को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया था क्योंकि उनके पास से 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद हुए थे जबकि भारतीय नियमों के मुताबिक 10 हजार डॉलर से ज्यादा की रकम के साथ यात्रा करने से पहले कस्टम अधिकारियों को जानकारी देनी होती है. खान को कई घंटों तक हिरासत में भी रखा गया. इस बारे में उन्होंने कहा, "मुझे भारतीय कानूनों की जानकारी नहीं थी इसलिए मुझे हिरासत में रखा गया.

मरहूम कव्वाली गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे राहत फतेह अली खान ने पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक का इस परेशानी के दौरान मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक को भी धन्यवाद कहा.

राहत अली खान पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए हैं और वे बेहद हिट हुए हैं. इसी साल उन्हें फिल्म इश्किया के गाने 'दिल तो बच्चा है जी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें