1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिलान फैशन वीक में यंग ब्रैंड्स और डिजाइनर्स की धूम

१८ जून २०१८

फैशन की राजधानी कहे जाने वाले इटली के मिलान शहर में फैशन वीक का तीसरा दिन नए ब्रैंड्स और युवा डिजाइनर्स के नाम रहा. पुरुषों के समर और स्प्रिंग कलेक्शन को आलोचकों ने सराहा और कई नए ब्रांड ने अपनी जगह बनाई.

https://p.dw.com/p/2zmna
Mailänder Modewoche
तस्वीर: picture-alliance/IPA/R. G. Sicki

इटली के 40 वर्षीय डिजाइनर मसीमो जोगेटी के MSGM ने अगले सीजन के लिए समर और स्प्रिंग कलेक्शन पेश किया जिसमें 1980 के दशक के फैशन पर फोकस रहा. तटवर्ती शहर रिमनी के रहने वाले जोगेटी मानते हैं कि बीच पर घूमने वाले लोगों में फैशन की समझ शानदार होती है. 8 साल पहले MSGM ब्रांड शुरू करने वाले इस युवा डिजाइनर ने इस बार मिलान फैशन वीक में अपने मूल शहर का क्लासिक लुक दिखाया.

शो में MSGM ब्रांड में वाइटामिन ब्रांड की झलक देखने को मिली. डिजाइनर ने बताया कि सिल्क शर्ट में वाइटामिन जैसे ही रंगीन ग्राफिक लोगो का इस्तेमाल किया गया है. नियोन, फ्लोरल जैसे चटकीले रंग और डिजाइन को इस फैशन डिजानर ने बखूबी पेश किया.

फैशन को मौसम बदलने का इंतजार

 

महिला और पुरुषों के कपड़ों में अंतर नहीं

सुनेई ब्रांड के डिजाइनर सिमोन रिजो और लॉरिस मेसिना ने ब्रांड के लेबल को मिलान स्काइलाइन पर दिखाया. पुरुषों के फैशन शो में इस ब्रांड ने पहली बार वुमन कलेक्शन दिखाया. डिजाइनर रिजो के मुताबिक, "मेरे लिए महिला-पुरुष दोनों ही बराबर हैं. दोनों एक ही भाषा बोलते हैं और ज्यादा अंतर नहीं होता. लेकिन समाज में पुरुष-महिला के बीच भेद है और वह कपड़ों में भी दिखता है."

इस ब्रांड ने शो में महिलाओं और पुरुषों के डिजाइन में रंगों की समानता दिखाई. क्रीम, ग्रे, समुद्री हरे और नीले जैसे रंगों के पैराशूट पैंट्स, क्रॉप टॉप, लूज जींस, हूडीज और जर्सी देखने को मिली. 

पुरुषों में भी कम नहीं है फैशन की दीवानगी

 

दक्षिण कोरियाई ब्रांड पहली बार रैंप पर

मिलान में पहली बार आए दक्षिण कोरियाई युवा डिजाइनर जे ह्यूक लिम और बोना किम ने BSESFXXK ब्रांड का उद्घाटन कर अपनी समर और स्प्रिंग कलेक्शन को रैंप पर उतारा. जापानी टेक्सटाइल और अमेरिका की स्ट्रीट स्टाइल के नाम रहे उनके डिजाइन में 1980 की झलक देखने को मिली. 33 वर्षीय इन डिजाइनर्स ने स्वेटशर्ट और ट्रेन्च कोट को एक साथ दिखाया.

उन्होंने पुराने कंपोजिशन को नए फ्लेवर में दिखाने की कोशिश की. मसलन, पुरुषों के लिए टी-शर्ट और जीन जैकैट वहीं, महिलाओं की शर्ट में एक तरफ पुरुषों की शर्ट की तरह कॉ़लर और एक तरफ महिलाओं की शर्ट तरह कॉलर की डिजाइन दिखी. लिम के मुताबिक, इस तरह की रचना दो संस्कृतियों के मिलन को दिखाती है.

 

वीसी/एमजे (एपी)