1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में एलर्ट, आतंकियों के शहर में घुसने की आशंका

२४ दिसम्बर २०१०

मुंबई में क्रिसमस और नए साल के दौरान खूनखराबा करने के इरादे से चार आतंकियों के शहर में घुसने की आशंका. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा. पुलिस ने चारों आतंकियों की तलाश तेज कर दी है.

https://p.dw.com/p/zpD7
तस्वीर: Fotoagentur UNI

मुंबई पुलिस ने चेतावनी दी है कि लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन के चार आतंकवादी उत्सव के माहौल में खूनखराबा करने के लिए शहर में घुसे हैं. पुलिस ने एलर्ट जारी करते हुए आम लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. मुंबई के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हिमांशु रॉय ने बताया, "चार आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए शहर में घुस चुके हैं. यह बेहद खतरनाक हमला हो सकता है."

रॉय के मुताबिक उन्हें चारों लोगों की नागरिकता के बारे में पक्की जानकारी नहीं है लेकिन उनके नाम अब्दुल करीम मूसा, नूर अब्दुल इलाही, वालिद जिन्ना और महफूज आलम बताए जा रहे हैं. आतंकियों की धमकी को खत्म करने के इरादे से पुलिस के स्पेशल सेल को सक्रिय कर दिया गया है. सुरक्षा मामलों के विश्लेषकर अजय साहनी मानते हैं कि अगर पुलिस इस स्तर पर चेतावनी जारी कर रही है तो निश्चित रूप से खतरा गंभीर है.

Reaktion Terror Bombay
तस्वीर: AP

इस साल यह दूसरी बार है जब मुंबई पुलिस ने ऐसी चेतावनी जारी की है. इससे पहले सितम्बर में पुलिस ने आशंका जताई थी कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान खूनखराबा करने के लिए इरादे से दो आतंकी शहर में दाखिल हुए. इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक और दूसरा पाकिस्तानी था और दोनों का संबंध हरकत उल जिहाद अल इस्लामी संगठन से था लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है.

मुंबई में ताज होटल की ओर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दो साल पहले आतंकवादी हमलों के दौरान इस होटल को भी आतंकियों ने निशाना बनाया. नवंबर 2008 में मुंबई में 10 आतंकवादियों ने कहर बरपाते हुए 166 लोगों की हत्या कर दी थी. हमले में ताज होटल, ओबेरॉय होटल, वीटी स्टेशन और नरीमन हाउस को निशाना बनाया गया. भारत ने हमले के लिए लश्कर ए तैयबा को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई अभी चल रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें