1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद का रंग पूछा

१३ सितम्बर २०१०

भगवा आतंकवाद पर दिए बयान के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम पर कटाक्ष करते हुए उनसे कश्मीर में आतंकवाद का रंग बताने के लिए कहा है. कश्मीरी पंडितों की स्थिति पर भी साधा निशाना.

https://p.dw.com/p/PAU9
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदीतस्वीर: UNI

अहमदाबाद में बीजेपी के युवा विंग की सेमिनार को संबोधित करते नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवाद के भी अलग अलग रंग हैं. उन्होंने कहा, "हमारे गृहमंत्री पी चिदम्बरम की बात मानें तो अब आतंकवाद भी अलग अलग रंगों में दिखाई दे रहा है. मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि कश्मीर में लोग जिस तरह के आतंकवाद का सामना कर रहे हैं उसका रंग क्या है. घाटी में कश्मीरी पंडितों ने जिस तरह से हिंसा झेली है उस हिंसा का रंग क्या है?"

दिल्ली में पिछले महीने राज्य पुलिस प्रमुखों के एक समारोह में पी चिदम्बरम ने कहा था कि हाल के समय में कई बम धमाकों की जांच से पता चलता है कि भगवा आतंकवाद उभार ले रहा है. चिदम्बरम ने संकेत दिया था कि इसमें कई हिंदूवादी संगठनों का हाथ हो सकता है.

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान की आलोचना करते हुए पूछा कि जब घाटी में हिंसा की वजह से कश्मीरी पंडित लाचार महसूस कर रहे थे तो उस समय कांग्रेस सरकार ने उनकी सहायता के लिए क्या किया. क्या यूपीए सरकार के पास इसका कोई जवाब है? मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को तबाही के रास्ते पर ले जा रही है, वोट बैंक और आतंकवाद की नीति पर राजनीति कर रही है.

गुजरात में विकास का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में गुजरात में विकास हुआ है और जो लोग राज्य सरकार को बदनाम करना चाहते हैं उन्हें राज्य की जनता सटीक जवाब देगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें