1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने की चिदंबरम की तारीफ़

८ फ़रवरी २०१०

बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अकसर निशाना बनाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री पी चिदंबरम और गृह सचिव जीके पिल्लई की तारीफ़ की है.

https://p.dw.com/p/Luw6
तेज़ी से क़दम उठाते हैं चिदंबरमः मोदीतस्वीर: AP

नई दिल्ली में हुए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में मोदी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की "बेबसी" की जमकर आलोचना की. लेकिन आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर उन्होंने सरकार और ख़ासकर गृह मंत्री पी चिदंबरम के काम को सराहा है. उन्होंने कहा, "राज्यों की किसी भी तरह की मांग पर गृह सचिव और गृह मंत्री तेज़ी से क़दम उठाते हैं."

मोदी ने कहा, "पड़ोसी देश के दुश्मनी भरे नज़रिए को देखते हुए सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत है." गुजरात संगठित अपराध नियंत्रण (गुजकोका) विधेयक के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, "सुरक्षा से जुड़े मुद्दों से निपटने के दो ही तरीक़े हैं. पहला हमें आधुनिक हथियारों की ज़रूरत है और अपने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ानी होगी. हम लोकतंत्र और मानवाधिकारों में विश्वास करते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार