1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यहां गुब्बारे उड़ाने पर हो सकती है कैद

१८ जून २०१८

इंडोनेशिया में अगर कोई बड़े गुब्बारे छोड़ता पकड़ा गया तो हो सकता है कि उसको दो साल की कैद हो जाए या फिर 35 हजार डॉलर की पेनल्टी. दरअसल यहां पायलटों ने गुब्बारे उड़ाए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

https://p.dw.com/p/2zmlY
Indonesien Eid Fest Ballons
तस्वीर: Reuters/F. Atmoko

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में ईद का जश्न बड़े जोर-शोर से होता है. इस जश्न में गुब्बारों और पटाखों का इस्तेमाल भी आम है. इस मौके पर बड़े-बड़े गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर लोग खुश होते हैं. लेकिन अब यह गुब्बारे हवाई यातायात के लिए परेशानी बन गए हैं. इसके चलते अब देश के परिवहन मंत्रालय ने बड़े-बड़े गुब्बारों को छोड़ने वालों पर पेनल्टी लगाने का फैसला किया है.

मंत्रालय ने कहा, "ईद के मौके पर उड़ाए जाने वाले इन गुब्बारों में से कुछ का व्यास 10 मीटर तक बड़ा होता है. जो आकाश में काफी ऊपर तक जाते हैं" एयर ट्रांसपोर्टेशन डायरेक्टर जनरल आगुस सैंटोसो ने बताया कि कुछ गुब्बारे समुद्र तल से 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर चले जाते हैं जिससे हवाई यातायात में परेशानी होती है.

Indonesien Eid Fest Ballons
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti

पायलटों की ओर से मिली ऐसी शिकायतों के बाद परिवहन मंत्रालय ने ये बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा, "ये बड़े गुब्बारे खतरा पैदा करते हैं, और ईद के बाद करीब 84 ऐसे गुब्बारे आकाश में देखे गए. सबसे अधिक मामले जावा प्रांत से सुनने में आए." एक अधिकारी ने बताया, "इन गुब्बारों के चलते कई हवाई यात्राओं को रद्द करना पड़ा और कई के रास्ते बदलने पड़े."

अधिकारियों के मुताबिक जावा का एयरस्पेस दुनिया में पांचवा सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला एयरस्पेस है और यहां से तमाम अंतरराष्ट्रीय विमान गुजरते हैं. प्रशासन ने लोगों से नियमों को मानने की अपील की है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क बेवसाइट के मुताबिक, इंडोनेशिया का सेफ्टी रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. साल 2016 में यहां करीब 12 एक्सीडेंट हुए जिसमें 30 लोग मारे गए.

एए/एमजे (रॉयटर्स)