1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राउडी राठौड़ की खुशी की सीमा नहीं

३ जून २०१२

फिल्म 'राउडी राठौड़' की सफलता से बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार बहुत खुश हैं. लोगों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद उन्होंने कहा कि वह अलग अलग तरह की फिल्में करते रहेंगे.

https://p.dw.com/p/157EB
तस्वीर: AP

एक्शन फिल्मों से शुरुआत करने के बाद अक्षय ने रोमांटिक और कॉमेडी वाली फिल्में करना शुरू किया. उनकी फिल्में धड़कन, हेरा फेरी, नमस्ते लंदन, वेलकम' और सिंह इज किंग लोगों को बहुत पसंद आईं. कहते हैं, "जब मैं पहले एक्शन फिल्में करता था तो सब कहते थे कि मैं इस तरह की बहुत ज्यादा फिल्में कर रहा हूं. यह और कुछ नहीं, दर्शकों के मूड में बदलाव है. मैंने सीखा है कि आपको कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, रोमांटिक और नकारात्मक किरदारों को आजमाना चाहिए. हर चीज में एक संतुलन होना चाहिए."

दर्शकों के बारे में अक्षय ने कहा, "हम कुछ सिनेमा घरों में गए और हमने लोगों को नाचते हुए देखा, वे सीटी बजा रहे थे और उन्हें मजा आ रहा था. मुझे ऐसी प्रतिक्रिया देखकर बहुत ही अच्छा लगा. मैंने सुना है कि राजस्थान में करीब आठ लाख राजपूत राठौड़ पारंपरिक कपड़ों में फिल्म देखने आना चाहते हैं." अक्षय मानते हैं कि अगर इसके बाद उन्हें कोई एवार्ड भी न मिले, तो वह दुखी नहीं होंगे.

अक्षय से जब पूछा गया कि फिल्म में उन्हें ऐसी क्या बात लगी जिससे दर्शकों ने इतना पसंद किया तो उन्होंने कहा, "शायद कहानी. क्योंकि फिल्म पहले दक्षिण भारत में बनी और आश्चर्य की बात यह है कि लोगों को यह अच्छी लगी. सबसे हैरानी वाली बात है कि चेन्नई और हैदराबाद में बिजनेस अच्छा हो रहा है. और लोग वही फिल्म अलग अलग भाषाओं में देखना चाहते हैं. वैसे तो फिल्म एक ही है."

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म राउडी राठौड़ एक एक्शन फिल्म है. इसमें अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है. यह तेलगू फिल्म विक्रमारकुडु का रीमेक है और फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज होने के बाद अब तक 15 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमा चुकी है. अग्निपथ और बॉडीगार्ड के बाद अब तक इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं.

रिपोर्टः एमजी/ओएसजे(पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें