1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रायकोनेन की जीत से और बढ़ा रोमांच

४ नवम्बर २०१२

अबु धाबी की ट्रैक पर लोटस टीम का कमल खिला और किमी रायकोनेन ने रेस जीत ली. चैम्पियनशिप में सबसे आगे चल रहे सेबास्टियान फेटल तीसरे नंबर पर रहे, प्रतिद्वंद्वी फर्नांडो अलोंसो ने दूसरे नंबर पर रह घटाया अंकों का फासला.

https://p.dw.com/p/16cho
तस्वीर: Reuters

रायकोनेन के रूप में फॉर्मूला वन को इस साल का आठवां विजेता मिला है. अबू धाबी की गर्म दुपहरी में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था और पोल पोजिशन पर मौजूद लुईस हैमिल्टन ने बहुत अच्छी शुरूआत की और वह जीत की तरफ बड़े शानदार तरीके से बढ़ रहे थे. उनके पीछे मौजूद रायकोनेन ने बहुत पहले ही दूसरे नंबर पर मौजूद रेड बुल के मार्क वेबर को पीछे छोड़ दिया था. 20वें लैप में कार में समस्या होने के बाद सबसे आगे चल रहे मैक्लारेन के लुईस हैमिल्टन रेस से बाहर हो गए और तब जो बढ़त रायकोनेन के हाथ में आई वह रेस जीतने तक उनके पास ही रही.

x
तस्वीर: AP

आखिरी छोर पर रायकोनेन के बाद सबसे पहले पहुंचने वाले फरारी के फर्नांडो अलोंसो थे और उनके पीछे सेबास्टियन फेटल. किमी रायकोनेन ने 2009 में बेल्जियम ग्रां प्री के बाद बाद पहली बार कोई रेस जीतने में कामयाबी हासिल की है. बीच में दो साल वह रेस में नहीं थे. 2007 के चैम्पियन के करियर की यह 19वीं जीत है. इस साल के वह आठवें विजेता है. उनकी इस जीत का उनकी टीम के लिए और भी बड़ा मतलब है क्योंकि लोटस को 1987 के बाद पहली जीत नसीब हुई है.

फेटल और बाकी खिलाड़ियों के लिए भी अबू धाबी की ट्रैक बहुत तंग करने वाली साबित हुई. मार्क वेबर और हैमिल्टन समेत कुल सात खिलाड़ी रेस पूरी नहीं कर सके. इनमें भारत के नारायण कार्तिकेयन भी थे. फेटल को एक दिन पहले अभ्यास सत्र में उनकी कार ने धोखा दिया तो असल मुकाबले में उनकी किस्मत ने. शुरू के चार लैप तक तो बार बार उनकी कार टकराती रही लेकिन चौथे लैप के बाद उनकी मुश्किलें कुछ आसान हुई और वो मुकाबले में लौटे. हालांकि तब तक रायकोनेन ठीक ठाक बढ़त बना चुके थे और उनके आगे बस लुईस हैमिल्टन ही नजर आ रहे थे.

Raikkonen Formel 1 Rennen Großer Preis von Abu Dhabi
तस्वीर: Reuters

रायकोनेन अबू धाबी की रेस जीतने के बाद चैम्पियनशिप की दौड़ में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. चैम्पियनशिप के लिए कड़ा मुकाबला अलोंसो और फेटल के बीच है. पिछले चार रेस लगातार जीत कर फेटल ने अलोंसो पर 13 अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी जो अबू धाबी की रेस के बाद घट कर 10 अंकों पर सिमट गई है. फेटल के पास अब 255 अंक हैं जबकि अलोंसो के पास 245. रेस जीतने वाले रायकोनेन के 198 अंक हैं. उन्हें इस जीत के साथ ही मार्क वेबर को कोई न अंक मिलने का भी बड़ा फायदा मिला है. सीजन की अब दो रेस बची है और फॉर्मूला वन का रोमांच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी