1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाइव शो में दुर्घटना के बाद जोखिम पर बहस

६ दिसम्बर २०१०

जर्मनी के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक वेटेन डस? (शर्त लगे कि...) के एक शो में गंभीर दुर्घटना के बाद शो को रोक दिया गया और इस पर बहस चल पड़ी है कि क्या इस तरह के खतरनाक शो टेलिविजन पर लाइव होने चाहिए.

https://p.dw.com/p/QQvA
थोमस गौटशाल्कतस्वीर: picture-alliance/dpa

दुर्घटना के दो दिन बाद पब्लिक ब्रॉडकास्टर जेडडीएफ ने कहा है कि कल्ट शो भविष्य में भी जारी रहेगा लेकिन साथ ही उसने सुरक्षा मानकों को सुधारने का आश्वासन दिया है. जर्मन टेलिविजन चैनल के प्रोग्राम डाइरेक्टर थोमास बेलूत ने कहा, " साफ है कि हम सामान्य रोजमर्रे पर वापस नहीं हो सकते."

Unfall während der Sendung Wetten dass bei ZDF
लाइव शो में दुर्घटनातस्वीर: picture-alliance/dpa

चैनल ने दुर्घटना की जांच शुरू की है जिसमें 23 वर्षीय छात्र और स्टंट प्रतिस्पर्धी जामुएल कॉख को चलती कार के ऊपर से कूदने के दौरान रीढ़ की हड्डियों में गंभीर रूप से चोट लगी थी. शो के 29 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी दुर्घटना है.

वेटेन डस? यूरोप का सबसे लोकप्रिय शो है जो तीन देशों में दिखाया जाता है और शनिवार को होने वाले इस शो में विश्व के प्रमुख स्टार भाग लेते हैं और औसत 1 करोड़ लोग देखते हैं. इस शो में भी रॉबी विलियम्स, टेक दैट, फिल कॉलिन्स. चेर, कैमरन डियाज और जस्टिन बीबर प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन दुर्घटना के बाद दो घंटे के शो को रद्द कर दिया गया.

जामुएल कॉख ने शर्त लगाई थी कि वह अपने स्प्रिंग लगे लट्ठे की मदद से चलती गाड़ी के ऊपर से कूद जाएगा. वह दो कारों के ऊपर से कूदने में सफल रहा, तीसरे के ऊपर से कूदने से पहले रुक गया लेकिन चौथी कार कूदने के बाद वह स्टूडियो के फ्लोर पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्डूडियो में उपस्थित दर्शक सन्न रह गए. बाहर अपने घरों में लगभग 8 लाख दर्शक शो देख रहे थे, चौथी कार स्टंटमैन कॉख के पिता चला रहे थे.

Unfall während der Sendung Wetten dass bei ZDF
प्रतिस्पर्धी की आरंभिक चिकित्सातस्वीर: picture-alliance/dpa

कॉख को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया. इस समय उसे कृत्रिम कॉमा में रखा जा रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.

इस बीच टेलिविजन आलोचकों के बीच इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या टीआरपी पाने के लिए सार्वजनिक टेलिविजन भी खतरनाक शर्तों को शामिल करने का दबाव बढ़ रहा है. 1981 में शो की शुरुआत के बाद 192 में से 144 शो को एंकर करने वाले थॉमस गौटशाल्क ने कहा है कि दुर्घटना के लिए रेटिंग का दबाव जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि शो में हमेशा जोखिमभरे स्टंट होते रहे हैं, वे शो का हिस्सा हैं.

शो में सामान्य प्रतिस्पर्धी कुछ अनूठा करने का दावा करते हैं और सेलेब्रेटी भागीदार शर्त लगाते हैं कि प्रतिस्पर्धी अपना दावा पूरा कर पाएंगे या नहीं. कॉख ने दावा किया था कि वह चार मिनट में पांच चलती कारों के ऊपर से कलाबाजी करता हुआ कूदेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़