1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लापता पाकिस्तानी वैज्ञानिक अमेरिकी अदालत में पेश

६ अगस्त २००८

अल क़ायदा के साथ संपर्क के आरोप में गिरफ़्तार पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफ़िया सिद्दिक़ी को न्यूयार्क की एक अदालत ने अगले सप्ताह तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

https://p.dw.com/p/ErC7
2004 में अमेरिका द्वारा खोजे जा रहे अल क़ायदा से जुड़े सात संदिग्ध लोगों की सूची में आफ़िया भी शामिल थीतस्वीर: AP

36 वर्षीया आफ़िया सिद्दिक़ी पर अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है. उनके वक़ीलों का कहना है कि तीन बच्चों की मां निर्दोष हैं.

बचाव पक्ष की वक़ील एलेन शार्प ने कहा है कि शारीरिक रूप से कमज़ोर सिद्दिक़ी एक अफ़ग़ान पुलिस स्टेशन में अधिकारियों पर हमला करने में सक्षम नहीं है. अगले सोमवार को बेल की सुनवाई होगी.

आफ़िया सिद्दिक़ी 2003 से लापता थी. अपने तीन बच्चों के साथ मां बाप से मिलने कराची गई थी लेकिन घर नहीं पहुंची. 2004 में अमेरिकी संघीय पुलिस एफ़बीआई ने उनका अल क़ायदा के साथ संबंध होने का शक़ ज़ाहिर किया था और उन्हें अमेरिका के लिए ख़तरा बताया था.

11. September Prozess Todesstrafe
ख़ालिद शेख़ मोहम्मदतस्वीर: AP

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार आफ़िया सिद्दिक़ी की शादी 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमले का षड़यंत्र रचने वाले ख़ालिद शेख़ मोहम्मद के भतीजे से हुई है. उसके पति को 2003 में पकड़ लिया गया था और वह इस समय गुआंतानामो बे पर क़ैद है.

आफ़िया सिद्दिक़ी के परिवार और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि उन्हें अमेरिकी अधिकारियों ने किसी अज्ञात स्थान पर क़ैद कर रखा था.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आफ़िया सिद्दिक़ी को अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी प्रांत में गवर्नर के कार्यालय के बाहर गिरफ़्तार किया गया. उनके बैग में विस्फ़ोटक बनाने के दस्तावेज़ और न्यूयार्क शहर के प्रमुख स्थानों की जानकारी मिली.

हिरासत के दौरान सिद्दिक़ी ने एक अमेरिकी सैनिक का एम-4 राइफ़ल उठाकर एक कैप्टेन के ऊपर दो बार गोली चलाई. कैप्टेन को गोली नहीं लगी लेकिन वारंट ऑफ़िसर द्वारा पिस्तौल से चलाई गोली आफ़िया सिद्दिक़ी को लग गई.

अमेरिकी अधिकारियों ने आफ़िया सिद्दिक़ी को अफ़ग़ानिस्तान से मैनहटन ले जाने को आतंकवाद विरोधी संघर्ष में अमेरिका की लंबी पहुंच का उदाहरण बताया है.

पाकिस्तानी मानवाधिकार आयोग ने पाकिस्तान की सरकार से हस्तक्षेप करने और सिद्दिक़ी को रिहा करवाने की मांग की है.