1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वित्तीय संकट में ग्रीस को यूरोप का समर्थन

३ फ़रवरी २०१०

पिछले समय में यूरो की कीमत घट रही थी, लेकिन आज तस्वीर थोड़ी बदली थी. वजह है दीवालिएपन की कगार पर खड़े ग्रीस के लिए यूरोपीय संघ की बैसाखी. ग्रीस को अपने घाटे से निपटने के लिए तीन साल का समय दिया गया है.

https://p.dw.com/p/LrCV
एक राष्ट्रीय संकट - पापांद्रेउतस्वीर: AP

यूरोप के अर्थनीति आयुक्त योआकिन आलमुनिया का कहना है कि चार साल के अंदर बजट घाटे को घटाने की ग्रीस की योजना आसान तो नहीं है, लेकिन उसे हासिल किया जा सकता है. यूरो मुद्रा ग्रुप में होने के चलते ग्रीस को अपना घाटा सकल राष्ट्रीय उत्पादन के 3 प्रतिशत से नीचे रखना है. वित्तीय संकट के इस दौर में कोई भी सदस्य देश इस सीमा का पालन नहीं कर पा रहा है, लेकिन ग्रीस की हालत बिल्कुल खस्ता है. उसका बजट घाटा पिछले साल 12.7 प्रतिशत के बराबर रहा.

अब ग्रीस की ओर से बचत का एक पैकेज तैयार किया गया है, जिसे यूरोपीय संघ के सामने पेश किया गया. यूरोपीय आयोग ने इस कार्यक्रम को स्वीकृति दे दी है. एक वक्तव्य में कहा गया है कि वित्तीय विसंगति दूर करने व अर्थजगत में सुधार लाने के लिए यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. अर्थनीति आयुक्त आलमुनिया ने कहा कि आयोग इस मुश्किल स्थिति से निपटने में ग्रीस का पूरा साथ दे रहा है. लेकिन इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि ग्रीस के सभी आर्थिक क़दमों पर कड़ा नियंत्रण रखा जाएगा. मार्च के मध्य तक ग्रीस को आयोग के सामने अपनी पहली रिपोर्ट सौंपनी होगी और साथ ही इसका विवरण देना पड़ेगा कि साल के अंत तक कब कौन सा क़दम उठाया जाने वाला है.

ग्रीक प्रधान मंत्री पापांद्रेउ की योजना के अनुसार इस वर्ष बजट घाटे को 8.7 प्रतिशत तक उतारा जाएगा. सन 2012 तक उसे तीन प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य है. इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोक दी गई है, पेंशन की उम्र बढ़ाई गई है और पेट्रोल की क़ीमत बढ़ा दी गई है. प्रधान मंत्री ने विपक्षी दलों से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय समुदाय को आश्वस्त करने के लिए वे उनके इस क्राइसिस बजट का समर्थन करें. टेलिविज़न पर दिए गए एक संदेश में पापांद्रेउ ने कहा कि देश को सर्वनाश की कगार से पीछे ले आना एक राष्ट्रीय कर्तव्य है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन: आभा मोंढे