1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनेजुएला में विमान हादसा, 14 लोगों की मौत

१३ सितम्बर २०१०

वेनेजुएला में एक विमान हादसे में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं. हालांकि विमान में सवार 51 लोगों में से ज्यादातर को बचा लिया गया. यह हादसा एक घरेलू उड़ान के दौरान बोलिवर राज्य में हुआ.

https://p.dw.com/p/PBK0
तस्वीर: AP

स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह यह विमान एक सरकारी स्टील कंपनी में जा गिरा. बोलिवर के गवर्नर फ्रांसिस्को रैंगल गोमेज ने बताया कि अलग अलग अस्पतालों में कुल 33 मुसाफिरों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, "हमें 14 शव मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. विमान के मलबे में अभी चार लोगों की तलाश जारी है."

कॉनवियासा एयरलाइंस का यह विमान आइला मार्गारिटा नाम के शहर की ओर जा रहा था. प्यूर्टो ओर्दाज से 10 किलोमीटर दूर ही यह हादसे का शिकार हो गया. विमान में 47 कर्मचारी और चार क्रू मेंबर थे. नागरिक सुरक्षा अधिकारी होजे गार्सिया ने कहा कि स्थानीय अस्पतालों को चौकस कर दिया गया है. इसके अलावा स्पेशल बर्न्स यूनिट को भी तैयार रखा गया है.

यह विमान एक एटीआर एयरक्राफ्ट था. इसे यूरोपीय कंपनी बनाती है. इस कंपनी को ईएडीएस और आलेनिया को मिलाकर बनाया गया है. इस कंपनी के विमान कम ईंधन खर्चने वाले माने जाते हैं. इसे 50 से 75 सीटों वाले छोटे विमान बनाने के मामले में वैश्विक लीडर कहा जाता है. कंपनी को अब तक 80 देशों की 150 कंपनियों से एक हजार से ज्यादा विमानों के ऑर्डर मिल चुके हैं. 2009 में ही कंपनी ने एक अरब यूरो यानी करीब 60 अरब रुपये का व्यापार किया.

वेनेजुएला में हुए विमान हादसे की वजहों का पता चलने के बाद कंपनी के व्यापार पर इसके असर का पता चल पाएगा. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें