1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही शादी ने बिन लादेन को पीछे छोड़ा

४ मई २०११

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर भले ही जंगल की आग की तरह फैली हो लेकिन एक मामले में यह ब्रिटेन की शाही शादी को पीछे नहीं छोड़ पाई. याहू ने आंकड़े जारी किए हैं कि बिन लादेन से ज्यादा शाही शादी की खबर देखी गई.

https://p.dw.com/p/1182h
बंध गए बंधन मेंतस्वीर: AP

याहू डॉट कॉम का कहना है कि प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी के बाद उसकी वेबसाइट पर रिकॉर्ड लोगों ने क्लिक किया. यह आंकड़ा इतना चौंकाने वाला है कि हर सेकंड करीब 50,000 लोगों ने याहू पर हिट किया. इसके मुकाबले ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर भी पीछे छूट गई. बिन लादेन के सफाये के बाद हर सेकंड करीब 40,000 लोगों ने याहू पर क्लिक किया.

पिछले महीने जापान में आई सूनामी के बाद हर सेकंड करीब 33,000 लोगों ने इस वेबसाइट पर क्लिक किया था. याहू का दावा है कि शुक्रवार को जब ब्रिटेन में शाही राजघराने में शादी हुई, तो उसका करीब 40 करोड़ पेजव्यू हुआ यानी इतने लोगों ने याहू की वेबसाइट देखी. शुक्रवार को शादी के दिन याहू पर करीब पौने तीन करोड़ बार वीडियो स्ट्रीम देखी गई, जबकि लगभग 25 लाख लोगों ने लाइव वीडियो देखा.

Afghanische Zeitungen Osama Bin Laden FLASH Galerie
तस्वीर: AP

इतना जबरदस्त ट्रैफिक होने के बाद याहू ने प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी को लेकर एक अलग पेज बना डाला. ब्रिटेन में याहू बेहद लोकप्रिय है. royalwedding.yahoo.com वेबसाइट को 10 देशों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया, जिसमें ब्रिटेन के अलावा फ्रांस और अमेरिका भी शामिल हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी