1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 19,000 पार

१३ सितम्बर २०१०

जबरदस्त कारोबार से भारतीय शेयर बाजारों में उछाल. 32 महीने बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 19,000 और एनएसई 5,700 के पार. एशियाई बाजारों में आई तेजी से यूरोप और अमेरिको को भी उम्मीदें.

https://p.dw.com/p/PAbo
मुंबई शेयर बाजारतस्वीर: UNI

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत जोरदार खरीदारी से हुई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 287.69 अंक ऊपर चढ़ गया. पिछले हफ्ते की तेजी को बरकरार रखते हुए बीएसई सूचकांक 19,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया.

जापान और हांगकांग के बाजारों से शुरू हुई तेजी का असर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी पर भी दिखा. निफ्टी की बोहनी 83.60 अंक से हुई और शुरुआती सत्र में ही सूचकांक 5,700 को पार गया. बाद में जैसे जैसे कारोबारी दिन आगे बढ़ता गया, बीएसई और निफ्टी में तेजी आती गई.

विश्व व्यापी मंदी की मार झेलने के बाद यह पहला मौका है जब बीएसई और निफ्टी एक साथ इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं. यह दिन देखने के लिए भारतीय शेयर बाजार को करीब 32 महीने इंतजार करना पड़ा.

सोमवार को बढ़िया व्यवसाय की शुरुआत जापान के शेयर बाजार ने की. निक्केई 82.65 अंक ऊपर 9,321.82 पर बंद हुआ. इसके बाद हांगकांग के शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी. हांग सेंग इंडेक्स 407.21 अंक ऊपर चढ़कर 21664.8 पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में आई इस तेजी का यूरोप और अमेरिकी शेयर बाजारों भी अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें