1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संघ उत्तर भारतीयों के समर्थन में

३१ जनवरी २०१०

शिव सेना और एमएनएस को आड़े हाथों लेते हुए संघ ने अपने सदस्यों से कहा है कि वह महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की रक्षा करे और उत्तर भारतीय विरोधी भावनाएं फैलने से रोकें.

https://p.dw.com/p/Lnyk
तस्वीर: UNI

"संघ परिवार ने अपने सदस्यों से कहा है कि वह महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ भावनाएं फैलने से रोकें." आरएसएस नेता राम माधव ने जबलपुर में पत्रकारों को बताया.

माधव ने कहा कि आरएसएस भाषा के आधार पर भेदभाव का विरोध करता है. इसी कारण इस आधार पर हो रहे भेदभाव के भी संघ विरोध में है.

हिंदी भाषी लोगों के विरोध में महाराष्ट्र में चल रहे शिव सेना और एमएनएस के अभियान के बारे में पूछने पर आर माधव का कहना था कि "भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए."
जबलपुर में माधव आरएसएस के कार्यक्रम में आए थे. उनका कहा है कि संघ यह मानता है कि भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है.

उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर अस्थिरता फैलाने की कोशिशें रोकी जानी चाहिए और लोगों के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए.

रिपोर्टःपीटीआई/आभा मोंढे