1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन ने मुंबई की कप्तानी भज्जी को सौंपी

२ अप्रैल २०१२

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरभजन सिंह को सौंपी. सचिन ने टीम को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी जिम्मेदारियां बांट कर थोड़ा आराम करूं.

https://p.dw.com/p/14WcQ
तस्वीर: AP

आईपीएल-4 में मुंबई इंडियंस को सेमी फाइनल तक पहुंचाने वाले हरभजन सिंह अब आधिकारिक तौर पर टीम के सेनापति नियुक्त कर दिए गए हैं. सोमवार को तेंदुलकर ने कहा, "मुंबई इंडियंस टीम से ज्यादा है. मेरे लिए यह परिवार की तरह है. इस वक्त मुझे लगता है कि मुझे मुंबई इंडियंस के कप्तानी के दायित्व से विराम लेने की जरूरत है. इस बारे में सोच विचार करने के बाद मैं हरभजन सिंह को कप्तानी सौंप रहा हूं."

फैसला टीम मालिकों से सलाह मशविरा करने के बाद लिया गया. मुंबई इंडियंस के मालिक नीता और मुंकेश अंबानी का आभार व्यक्त करते हुए सचिन ने कहा, "उनकी शालीनता और सहृदय सहयोग से कायल हुआ हूं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फैसला ऐसा हो जो क्रिकेट का आनंद उठाने में मेरी मदद करता रहे."

हालांकि नीता अंबानी के लिए यह फैसला थोड़ा मुश्किल भरा रहा. उन्होंने कहा, "जब सचिन ने कप्तानी त्यागने की इच्छा जाहिर की तो वह एक कठिन लम्हा था. लेकिन हमें लगता है कि ऐसे मामलों का फैसला करने के लिए सचिन ही श्रेष्ठ हैं. हमेशा की तरह हम उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं."

पिछले साल आईपीएल-4 में सचिन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद टीम की कमान हरभजन सिंह ने संभाली. इस बार भज्जी को यह जिम्मेदारी उपहार के रूप में मिली है. टर्बनेटर इसे सम्मान मान रहे हैं, "सचिन पाजी ने फैसले के बारे में मुझसे बात की. वह चाहते थे कि मैं टीम की जिम्मेदारियां लूं. यह एक बड़ा सम्मान है. मेरी काबिलियत पर विश्वास करने के लिए मैं पाजी और नीता भाभी का शुक्रिया अदा करता हूं." आईपीएल-5 चार मार्च से शुरू हो रहा है.

रिपोर्ट: एएफपी/ ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें