1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सब लोग पा देखें-येदियुरप्पा का अनुरोध

२३ जनवरी २०१०

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह पा फ़िल्म देखें, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 12 साल के ऐसे बच्चे का अभिनय किया है जो प्रोजेरिया से पीड़ित है.

https://p.dw.com/p/LfIF
पा देखेंतस्वीर: UNI

येदियुरप्पा का कहना है कि "यह फ़िल्म बहुत शिक्षाप्रद है. इसे देखा जाना चाहिए और इसे प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए." येदियुरप्पा की सरकार ने पा फ़िल्म को मनोरजंन कर में 50 फ़ीसदी की छूट दी है. अमिताभ बच्चन के साथ येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि "यह फ़िल्म हर जगह एक नई लहर पैदा कर रही है. यह एक शिक्षाप्रद फ़िल्म है."

फ़िल्म के विषय पर बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैं लोगों से कहूंगा कि वह ज़रूर इस फ़िल्म को देखें." तीन कन्नड फ़िल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर भी येदियुरप्पा ने ख़ुशी ज़ाहिर की.

इस मौक़े पर उपस्थित अमिताभ बच्चन येदियुरप्पा को फ़िल्म के टैक्स में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि "यह भाव दिल को छूने वाला है." बैंगलोर में अमिताभ ने कहा कि "कर्नाटक सरकार ने इस फ़िल्म के संवेदनशील हिस्सों को पहचाना." अमिताभ बच्चन नें बैंगलोर के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि "मेरे इस शहर में बहुत दोस्त हैं."

Schauspieler Amitabh Bachchan Flash-Galerie
बॉलिवुड के शहंशाहतस्वीर: EROS Verleih

यह पूछने पर कि उनके मित्र राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के नेतृत्व को वह कैसे देखते हैं, अमिताभ ने कहा कि "हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं." सवाल को एक तरह से दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं किसी समय राजनीति में था अब नहीं हूं." वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि "मैं अमर सिंह के किसी भी निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करता." अमर सिंह ने हाल ही में पार्टी के अध्यक्षपद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे