1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे मुश्किल स्पेलिंग का रिकॉर्ड

१४ मार्च २०११

बैंगलोर के 25 वर्षीय शिशिर हथवार ने 50 शब्दों के सही स्पेलिंग बता कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. शिशिर ने इन शब्दों का केवल सीधे ही नहीं बल्कि उल्टे क्रम में भी सही तरह से उच्चारण किया.

https://p.dw.com/p/10YkQ
तस्वीर: Fotolia/NLshop

बैंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे शिशिर ने कुल 50 शब्दों के सही स्पेलिंग बताए. इनमें 20 छह अक्षर वाले, 15 सात अक्षर वाले और 15 आठ अक्षर वाले शब्द मौजूद थे. 'Hippopotomonstrosesquipedaliophobia' जैसा बड़ा शब्द किसी को भी उलझन में डाल सकता है, लेकिन शिशिर ने बगैर पलकें झपकाए एक ही बार में सही जवाब दे दिया. इस शब्द का मतलब ही है लम्बे शब्दों का भय. लेकिन शिशिर ने ये साफ कर दिया कि उन्हें ऐसा कोई भी भय नहीं है.

एक मिनट और 22.53 सेकंड में 50 शब्द

शिशिर ने कुल एक मिनट और 22.53 सेकंड में इन शब्दों के उलटे क्रम में सही स्पेलिंग बताए. इस के साथ ही उन्होंने केरल के जॉब पोट्टास का एक मिनट 40.14 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस से पहले यह रिकॉर्ड दो मिनट और 21 सेकंड के साथ ब्रिटेन के डेबोराह प्रेबल के नाम था.

Junge mit Nokia Handy
एसएमएस बिगाड़ रहे हैं भाषातस्वीर: picture-alliance/ dpa

शिशिर को विज्ञान, साहित्य और कला जैसे अलग-अलग विषयों के शब्दों के स्पेलिंग बताने थे. जीतने के बाद शिशिर ने कहा, "मैंने हर शब्द के लिए केवल 1.6 सेकंड लिए. इसमें वह समय भी शामिल है जो शब्द के उच्चारण के लिए लगा." शिशिर कन्नड़, हिंदी और संस्कृत लिख और पढ़ सकते हैं और तुलु बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खास तौर से यह देखते हुए कि अंग्रेजी मेरी मातृभाषा नहीं है."

एसएमएस की भाषा गलत

शिशिर बताते हैं कि किताबें पढने के शौक ने उनकी अंग्रेजी की नींव मजबूत बनाई है. अंग्रेजी का 45 अक्षरों वाला सबसे लंबा शब्द 'Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosisin' शिशिर आराम से बोल लेते हैं. वो बताते हैं, "Hippopotomonstrosesquipedaliophobia और Supercalifragilisticexpialidocious कुछ ऐसे शब्द हैं जिन्हें मैं सीधे और उल्टे क्रम में आराम से बोल लेता हूं."

शिशिर ने यू-ट्यूब पर पोट्टास की जीत की क्लिप देखी जिसने उन्हें प्रेरित किया. शिशिर आज कल युवाओं में प्रचलित एसएमएस की भाषा को सही नहीं मानते. वो कहते हैं, "यह भाषा की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं." अंग्रेजी के शब्दों से जूझ रहे युवाओं से शिशिर का कहना है, "वीडियो गेम खेलने की जगह किताबें पढने में समय बिताओ."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें