1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान खान के समर्थन में खड़े हुए कलाकार

१४ सितम्बर २०१०

आलोचनाओं के शिकार बॉलीवुड स्टार सलमान खान ट्विटर को टा टा कहने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि उनके कई साथी कलाकारों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है. सोनम कपूर और अनुपम खेर ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है.

https://p.dw.com/p/PBO5
तस्वीर: Eros International

सलमान खान ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मुंबई हमलों को इसलिए बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया क्योंकि इसमें मरने वाले उच्च वर्ग के लोग थे. इस बात का भारत में कई तबकों ने विरोध किया. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने भी सलमान की बात की आलोचना की, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली.

सलमान ने अपने ट्विटर पर लिखा कि वह अपनी बात के लिए माफी मांगते हैं और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लगता है उन्हें ट्विटर छोड़ना पड़ेगा. लेकिन सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनका बचाव किया है. पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा है कि सलमान राजनीतिक नहीं हैं और उन्हें बातें साफ करनी नहीं आतीं.

सलमान के साथ फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर ने भी सलमान के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "चिंता मत करो. लोग आपको नीचे खींचना चाहते हैं क्योंकि वे आपसे जलते हैं. मैं पूरी तरह आपके साथ हूं. बहुत सारा प्यार."

अदाकार अनुपम खेर ने भी सलमान का साथ दिया है. उन्होंने लिखा है, "मैं सलमान से मिला और उन्हें उनकी फिल्म दबंग की सफलता के लिए बधाई दी. मुझे नहीं लगता कि जो उन्होंने कहा, उसका मतलब वह था जो निकाला जा रहा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम