1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साक्षरता से गरीबी दूर करने की कोशिश

१ मार्च २०११

वे अगले तीन साल में पांच देशों के 30 लाख लोगों की मदद करना चाहते हैं. बुकब्रिज के संस्थापक विकासशील देशों में गरीबी रेखा को तोड़ने की कोशिश में हैं और इसके लिए उन्होंने किताबों का सहारा लिया है.

https://p.dw.com/p/10R0E
तस्वीर: LAIF

यूनेस्को के मुताबिक दुनिया में हर पांचवां व्यक्ति निरक्षर है. संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था का कहना है कि गरीबी मिटाने, समग्र विकास, शांति और लोकतंत्र के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.

बुकब्रिज दुनिया भर में, खास तौर पर एशिया में, साक्षरता दर बढ़ाना चाहती है. इसके संस्थापकों में से एक कार्सटेन रुएबसामेन का कहना है, "हमें मंगोलिया के स्काउट्स ने बुलाया. मंगोलिया में करीब 12000 स्काउट्स हैं. हमने वहां के दौरे में स्कूलों का भी जायजा लिया और पाया कि बच्चे बहुत सी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वे अंग्रेजी सीख रहे हैं. लेकिन हमने पाया कि क्लासरूमों में किताबें नहीं हैं."

जब रुएबसामेन जर्मनी लौटे तो उन्होंने इंग्लिश किताबें जमा करनी शुरू कीं. जल्द ही उनके पास 3000 किताबें जमा हो गईं. पहले उन्हें समझ नहीं आया कि इसका क्या करना है, बाद में उन्होंने लाइब्रेरी बनाने का फैसला किया. मंगोलिया में ऐसी पहली लाइब्रेरी बनी.

मंगोलिया में चार लाइब्रेरी के बाद बुकब्रिज कंबोडिया जाना चाहती है. इसके बाद एशिया के दूसरे हिस्सों में साक्षरता बढ़ाने की योजना है और फिर दूसरे विकासशील देशों में.

रिपोर्टः अंगातीरा गोलमर/डॉयचे वेले

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें