1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुर्ख़ियों में चीन की पहली समलैंगिक शादी

१४ जनवरी २०१०

मानवाधिकारों पर अकसर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की आलोचना झेलने वाला चीन दिखाना चाहता है कि वह अपने यहां खुलेपन को बढ़ावा दे रहा है. सरकारी अख़बार के पहले पन्ने पर सार्वजनिक रूप से हुई समलैंगिक शादी की तस्वीरें छपी हैं.

https://p.dw.com/p/LVLW
तस्वीर: DPA

बुधवार को चीन में सरकारी अंग्रेज़ी अख़बार चाइना डेली में पूरे एक पेज की ख़बर छपी. साथ ही 3 जनवरी को शादी करने वाले पुरुष समलैंगिक जोड़े की तस्वीर भी छपी है. 45 साल के चेंग अनछुआन और 27 साल के फान वेनची ने चीन के छेंगतु शहर के एक समलैंगिक बार में शादी की. अख़बार ने इसे देश में अपनी तरह का पहला सार्वजनिक आयोजन बताया है. चेंग ने कहा कि जब फ़्रांस, फ़िनलैंड और ब्रिटेन में हज़ारों महिला और पुरुष समलैंगिक शादी कर सकते हैं, तो चीन में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.

समलैंगिकता चीन में अब भी बहुत संवेदनशील मुद्दा है. 2001 तक इसे आधिकारिक तौर पर एक तरह की मानसिक बीमारी समझा जाता था. वहीं समलैंगिक शादियों और मेलमिलाप को कोई क़ानूनी दर्जा नहीं है. चीन में ज़्यादातर समलैंगिक सार्वजनिक तौर पर इसे ज़ाहिर किए बिना रहते हैं, लेकिन हाल के महीनों में संकेत मिले हैं कि सरकार का रुख़ इस बारे में लचीला हो रहा है.

पिछले महीने युनान प्रांत के ताली शहर में सरकार के समर्थन से एक समलैंगिक बार खोला गया. शुक्रवार को चीन में मिस्टर गे प्रतियोगिता भी हो रही है जिसका विजेता नॉर्वे में होनी वाली मिस्टर गे वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकारी रेडियो एड्स पर एक नया कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है जिसकी मेज़बानी एक एचआईवी पॉज़िटिव व्यक्ति को दी गई है. हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह मेज़बानी पुरुष समलैंगिक होगा या नहीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़