1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स में भोंदू हैं हांग कांग वाले

१९ अप्रैल २०१२

हांग कांग के लोग सेक्स को लेकर वर्जनाओं में बंधे हैं और उन्हें इस बारे में बहुत कम जानकारी है. विशेषज्ञों की कोशिश है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए ताकि वहां के लोग सेक्स जीवन को बेहतर कर सकें.

https://p.dw.com/p/14fwu
तस्वीर: Fotolia/Doreen Salcher

हांग कांग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमिल अंगा कहते हैं, "लोगों का कहना है कि दुनिया में सेक्स के बारे में सबसे कम जानकारी हांग कांग के लोगों को है. एक वजह तो यह भी है कि उनके पास सेक्स के लिए जगह नहीं है."

वर्ल्ड बैंक के मुताबिक हांग कांग में विश्व की सबसे कम जन्म दर है. यहां हर महिला पर सिर्फ 1.04 बच्चे हैं. इसकी वजह वित्तीय संकट के अलावा करियर बनाने की फिक्र और सीमित जगह बताई जाती है. अंगा का मानना है कि प्रॉपर्टी की बढ़ती हुई कीमत भी इसके लिए जिम्मेदार है.

सेक्स कल्चर फेस्टिवल

हांग कांग में आम तौर पर महंगाई की वजह से 20 से 30 साल के लोग अपने घरों में यानी मां बाप के साथ रहते हैं. छोटे घरों में रहने की वजह से उन्हें उसी कमरे में सोना पड़ता है, जिसमें उनके मां बाप सोते हैं. हांग कांग में पिछले हफ्ते पांचवां सेक्स कल्चर फेस्टिवल आयोजित किया गया. इसे आयोजित करने वाले अंगा का कहना है, "हांग कांग बहुत भीड़ वाली जगह है और लोगों को निजता के लिए ज्यादा जगह ही नहीं मिल पाती है." इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों को सेक्स के बारे में सही जानकारी देना और उनके पुराने नजरिए को बदलना है.

हांग कांग के सिटी यूनिवर्सिटी कम्युनिटी रेडियो ने एक सर्वे किया है, जिसके मुताबिक आम तौर पर यहां के लोग हफ्ते में सिर्फ दो बार सेक्स कर पाते हैं. सर्वे के लिए जिन महिलाओं का इंटरव्यू किया, उन्होंने इस बात को माना है कि सेक्स से बचने के लिए वे सिर दर्द या बीमारी के बहाने बनाती हैं.

कैसे कैसे सर्वेक्षण

इस सर्वे से पता चलता है कि पुरुष हफ्ते में औसतन 1.9 बार और महिलाएं 1.6 बार सेक्स करके संतुष्ट हैं. कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने 2008 में जो सर्वेक्षण किया है, उसके मुताबिक ग्रीस के लोग सबसे ज्यादा हफ्ते में तीन बार सेक्स करते हैं, जबकि भारत के लोग दो बार. जापान के लोग हफ्ते में एक बार से भी कम सेक्स कर पाते हैं. इस सर्वे के मुताबिक हांग कांग के लोग तीसरे सबसे कम सेक्स करने वाले इलाके में रहते हैं.

हांग कांग यूनिवर्सिटी की डॉक्टर पेतुला हो का कहना है कि यहां की महिलाओं की स्थिति ज्यादा खराब है और इसकी वजह सांस्कृतिक विरासत और जायदाद है. इसके अलावा महिलाओं की आबादी पुरुषों से बहुत ज्यादा होती जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 20 और 39 साल की 1200 महिलाओं पर हजार से भी कम पुरुष हैं और ऐसे में महिलाओं के पास विकल्प बहुत कम हो जाते हैं.

डॉक्टर हो कहती हैं, "सेक्स के मामले में हांग कांग की औरतें गरीब हैं. उनके पास बहुत कम संभावना और विकल्प हैं. यहां तक कि ट्रक ड्राइवरों के पास ज्यादा विकल्प हैं लेकिन महिलाओं के पास नहीं."

एजेए/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी