1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेना के आधुनिकीकरण की दौड़ में चीन भारत

९ फ़रवरी २०१२

हाल ही में भारत ने फ्रांस से 126 रफाएल फाइटर जेट खरीदने का फैसला किया है. इससे पहले वह रूस से परमाणु हथियार ले जा सकने वाली पनडुब्बी खरीद चुका है. क्या सेना का आधुनिकीकरण चीन की ताकत के बराबर खड़े होने की कोशिश है.

https://p.dw.com/p/13zSR
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत और चीन का तनाव पुराना है जो 1962 की लड़ाई से शुरू होता है. हाल के दिनों में हिन्द महासागर में बीजिंग के लगातार बढ़ती मौजूदगी पर भी भारत की भवें तनी हुई हैं.

चीन ने पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यामांर के बंदरगाहों को विकसित करने के लिए धन दिया है यानी कुल मिला कर वह भारत के चारों ओर है. सेशेल्स में सैनिक सुविधा लेने की कोशिश ने भारत को एक बार फिर सतर्क किया और उसने पश्चिमी तट पर हिन्द महासागर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी.

लाखों डॉलर की इस प्रस्तावित खरीदारी से भारत चीन को जवाब देना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा के निदेशक जेम्स क्लैपर ने सीनेट कमेटी में कहा, "भारतीय सेना अपनी क्षमता विवादित सीमा पर संभावित विवाद से बचने के लिए बढ़ा रही है और हिन्द महासागर में चीनी ताकत की बराबरी की तैयारी कर रहा है."

जानकारों का कहना है कि एशिया की दोनों बड़ी ताकतों के बीच टक्कर होने की आशंका बहुत कम है लेकिन हिमालय की सीमा पर दोनों के बीच टक्कर की आशंका को नहीं टाला जा सकता. नई दिल्ली में लैंड वॉर फेयर स्टडीज केंद्र के निदेशक रिटायर्ड ब्रिगेडियर गुरमीत कंवल कहते हैं, "पिछले एक दो साल में चीन राजनैतिक, कूटनीतिक और सेना के स्तर पर आक्रामकता दिखा रहा है."

Flugzeug Dassault Rafale
तस्वीर: picture alliance / abaca

भारतीय नेता और रणनीति के जानकारों ने चीन की सेना के आधुनिकीकरण पर चेतावनी दी है. कंवल कहते हैं, "हाल ही में भारत को समझ में आया कि भविष्य में चीन ज्यादा खतरनाक हो सकता है."

इसी सिलसिले में भारत अपनी सोवियत काल के हथियारों को नया करने में लग गया है. फाइटर जेट, युद्धपोत, हथियार और हेलिकॉप्टर की खरीद ने भारत को हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बना दिया है. स्टॉकहोम की अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान के मुताबिक 2010 में दुनिया के हथियार आयात में भारत का हिस्सा नौ फीसदी रहा.

फ्रांस की दासो कंपनी से 126 फाइटर जेट की कीमत 11 अरब अमेरिकी डॉलर है लेकिन उसके साथ के हथियार, तकनीक का हस्तांतरण, रख रखाव और वारंटी सब मिला के कुल खर्च दोगुना होगा. रूस से खरीदी गई पनडुब्बी अगले 10 साल में भारत के लिए एक अरब डॉलर का खर्च है. यह इस साल मार्च में नौसेना में शामिल होगी.

नई दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में रक्षा विश्लेषक राजेश्वरी पिल्लै राजगोपालन का कहना है, "सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया भारत में बहुत धीमी है." वहीं सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल कपिल काक कहते हैं, "सिर्फ चीन ही नहीं उभर रहा भारत भी ऊपर आ रहा है. यह एक ऐसा ट्रेंड है जो आने वाले दशक में जारी रहेगा."

भारत भी चीन के आस पास के देशों जैसे वियतनाम, दक्षिण कोरिया, जापान, इंडोनेशिया और मलेशिया के साथ सहयोग बढ़ा रहा है. म्यांमार में भारत और चीन के बीच की प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है. म्यांमार में प्राकृतिक गैस के संसाधनों पर दोनों की नजरें हैं.

सेना के मामले में चीन भारत की तुलना में तेज काम कर रहा है. चीन का रक्षा बजट अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा बजट है.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी